आरा: मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आरा के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार वो भूमि है कि जब-जब अंगड़ाई लेती है देश में परिवर्तन होता है. 9 अगस्त 1942 को बिहार से ही महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगूल फूंका था और अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. देश आजाद होन के बाद जब 1974 का आंदोलन हुआ, आपातकाल के खिलाफ में बिहार से लड़ाई शूरू हुई. उसे संपूर्ण क्रंति का नारा दिया गया और एक बार फिर बिहार से क्रांति शूरू हुई है. 


'बिहार से ही होगा पीएम, बनेंगे नीतीश कुमार'


आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 में पूरा देश परिवर्तन के मूड में है और जिसका आगाज बिहार से शुरू हो चुका है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए. जिस तरह से देश आजाद हुआ तो पहले राष्ट्रपति बिहार से बने थे. उसी तरह से जब परिवर्तन हो तो बिहार का प्रधानमंत्री हो. वहीं बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह की ओर से दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. जाति गणना से सभी को अपनी भागीदारी जानने का संवैधानिक अधिकार है.


'बीजेपी हटाओ देश बचाओ': भाई वीरेंद्र


मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार से 'बीजेपी हटाओ देश बचाओ' का नारा शुरू हो चुका है. ऐसा लगता है देश एक बार फिर बिहार के आवाज को सुनती है जब जब बिहार से चिंगारी फैलती है वो चिंगारी पूरे देश में फैलती है. 'बड़का झूठा पार्टी' को भगाओ देश बचाओ, जिसने वादा किया था कि हम हर वर्ष नौजवानों को दो करोड़ रोजगार देंगे. 10 साल होने को है एक भी रोजगार नहीं मिला. महंगाई चरम पर है. कहा था कि किसानों की उपज का दोगुना दाम देंगे. किसानों की उपज का दाम भी नहीं मिल पा रहा है. किसानों के खेतों में पानी नहीं मिल पा रहा है. ये पूंजीपतियों की पार्टी है. बिहार ही अगुआई करेगा.


ये भी पढ़ें:  Lok Sabha Elections 2024: बक्सर में BSP ने लिया मायावती को PM बनाने का संकल्प, I.N.D.I.A और NDA पर कसा तंज