Chetan Anand: आरजेडी के 'बागी' विधायक चेतन आनंद अब क्या करेंगे? लोकसभा की है तैयारी? खुद बताया सब
Chetan Anand News: आनंद मोहन के किसी परिवार ने जेडीयू की सदस्यता अभी तक नहीं ली है. उसकी वजह यह है कि 27 फरवरी को आनंद मोहन की रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आना है.
पटना: बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) ने आरजेडी (RJD) के विधायक रहते हुए एनडीए सरकार के पक्ष में वोटिंग कर दी. फ्लोर टेस्ट के दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. चेतन आनंद के साथ आरजेडी की विधायक नीलम देवी ने भी सरकार के पक्ष में वोट किया. विधायक प्रहलाद यादव ने भी आरजेडी का साथ छोड़ दिया. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल है कि अब चेतन आनंद की आगे की रणनीति क्या है? क्या लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? बुधवार (14 फरवरी) को एबीपी न्यूज़ के सवालों पर उन्होंने खुद सब बताया.
एनडीए के साथ क्यों आए चेतन आनंद?
इस सवाल पर कि एनडीए सरकार का समर्थन क्यों किया? चेतन आनंद ने कहा कि हमने कोई शर्त लगाकर सरकार का समर्थन नहीं किया है. मान और स्वाभिमान की बात थी, इसलिए हमने आरजेडी को छोड़ दिया है. लोकसभा चुनाव में क्या रणनीति होगी? इस पर चेतन आनंद ने कहा कि हमने अभी इस पर विचार नहीं किया है. लोकसभा चुनाव में हमें नहीं मम्मी-पापा या अंशुमान को चुनाव लड़ना है.
आरजेडी छोड़ने की क्या है वजह?
आरजेडी छोड़ने की वजह के बारे में चेतन आनंद ने पहले ही मीडिया को बता दिया है. चेतन आनंद ने कहा था कि तेजस्वी यादव के आवास पर सबको बुलाया गया था लेकिन ये तो पता नहीं था कि अंदर रहना है. बाद में चेतन आनंद के छोटे भाई ने थाने में उनके अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी थी. इस पर पुलिस की टीम रात में ही तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थी. वहां से चेतन आनंद को लेकर चली गई थी.
चेतन आनंद के करीबी ने किया ये बड़ा दावा
वहीं दूसरी ओर चेतन आनंद के करीबी ने बताया कि आनंद मोहन के किसी परिवार ने जेडीयू की सदस्यता अभी तक नहीं ली है. उसकी वजह यह है कि 27 फरवरी को आनंद मोहन की रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आना है. आदेश का इंतजार किया जा रहा है. उस आदेश में अगर आनंद मोहन के पक्ष में आता है तो वह सभी परिवार के साथ जेडीयू जॉइन करेंगे और लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
तीन सीटों पर आनंद मोहन का दावा है शिवहर, सुपौल और वैशाली की सीटों पर तैयारी चल रही है. अगर आनंद मोहन चुनाव नहीं लड़ सकते हैं तो लवली आनंद या अंशुमान जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि तीनों सीटों पर उनकी तैयारी जोरदार चल रही है.
यह भी पढ़ें- संजय झा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, नीतीश कुमार के फैसले का सियासी मतलब समझें