विवादित बयान पर RJD विधायक की सफाई, कहा- पुराने वीडियो को किया गया वायरल
विधायक का कहना है कि उनके 4 साल पुराने विडियो से साथ छेड़छाड़ की गई है और उसे आज का बताकर बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है.
जहानाबाद : देवी देवताओं के बारे में विवादित टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आये मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अपनी सफाई दी है. विधायक का कहना है कि उनके 4 साल पुराने विडियो से साथ छेड़छाड़ की गई है और उसे आज का बताकर बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है.
विधायक ने कहा कि हमने जब मखदुमपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की, और ग़रीब गुरबों के लिए अम्बेडकर ज्ञान केंद्र की स्थापना काम शुरू किया ,साथ ही अपने विधायक फंड के एक वित्तिय वर्ष की राशि अम्बेडकर पुस्तकालय में खर्च करने की घोषणा की, तो मनुवादी और सामंतवादी लोगों ने साजिश के तहत चार साल पुराने वीडियो को वायरल कर दिया है. यह वीडियो उस वक़्त का है जब हम एक्टिविस्ट के रूप में समाज मे छुआछूत निवारण मोर्चा और अम्बेडकर संघर्ष मोर्चा के तहत गाँव मे घूम घूम कर लोगों को जागृत करने का काम करते थे.
हालांकि विधायक इस वायरल विडियो में कही गई बातें मसलन लिंग पूजा और होलिका दहन को लेकर कही गई बातों का समर्थन करते और उसके पक्ष में तर्क देते दिखे. विधायक सतीश दास ने कहा कि अबतक समाज मे कमजोर वर्ग की महिलाओं का ही शोषण होता रहा है.