पटना: आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) के पोस्टर के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इस विवाद के बीच राजधानी पटना में फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने को लेकर पोस्टर लगाया गया है. वहीं, इस पर आरजेडी एमएलए (RJD MLA) ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं. इन लोगों को जो करना है करें. फतेह बहादुर सिंह बहुजन समाज के लोगों को जगाने का काम करते रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में बहुजन समाज के लोग और महिलाओं के लिए काम करता रहूंगा. इतिहास गवाह है कि अच्छा करने वाले को मनुवादियों द्वारा रोकने का काम किया जाता रहा है.


'हमें शिक्षा की तरफ जाना है या अंधविश्वास की ओर जाना है'


फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि बहुजन और महिलाओं के हाथ में कलम देने की बात पर जो लोग मेरी जीभ काटने के लिए 10 लाख रुपये देने का पोस्टर लगाए हैं तो मनुवादी विचारधारा वाले लोग सुन ले और समाजवादी लोग समझ लें. शिक्षा विरुद्ध अंधविश्वास के मुद्दे पर हमें शिक्षा की तरफ जाना है या अंधविश्वास की ओर जाना है. नफरत फैलाने वाले लोग, अंधविश्वास फैलाने वाले लोग, देश बांटने वाले लोग और पाखंड फैलाने वाले लोग शिक्षा की बात करने वाले फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने की बात करते हैं.


फतेह बहादुर सिंह ने दिया था विवादित बयान


बता दें कि राजधानी पटना में बीजेपी एमएलए फ्लैट के पास एक पोस्टर लगा है और इसके जरिए कहा गया है कि जो फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटकर लाएगा उसे दस लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, इससे पहले फतेह बहादुर सिंह ने एक पोस्टर लगाया था जिसमें मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान था. इसको लेकर बिहार में खूब राजनीति हो रही है.


ये भी पढ़ें: Fateh Bahadur Singh: 'RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह की जीभ काटने वाले को मिलेगा 10 लाख', पटना में लगा पोस्टर