रोहतास: बिहार का अगला सीएम (Bihar Next CM) कौन होगा इसको लेकर सियासी गलियारे में एक बार फिर घमासान मच गया है. जेडीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) के बयान के बाद महागठबंधन में तनातनी वाली स्थिति दिख रहा है. अब आरजेडी (RJD) की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. बयान आरजेडी के विधायक विजय मंडल (RJD MLA Vijay Mandal) ने रोहतास के सर्किट हाउस में दिया है.


आरजेडी विधायक विजय मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव होली के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. कहा कि 2025 दूर है. नीतीश कुमार खुद ही जल्द उन्हें प्रभार सौंपेंगे. विजय मंडल ने कहा कि पद सौंपने के बाद नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करेंगे. नीतीश कुमार को हमलोग प्रधानमंत्री बनाएंगे. तेजस्वी यादव बिहार का नेतृत्व करेंगे. नीतीश कुमार चाह रहे हैं और आने के साथ ही उन्होंने स्वीकार भी किया कि तेजस्वी को आगे बढ़ाना है. जहां गए वहां तेजस्वी की वकालत की. नीतीश कुमार पर भरोसा है कि वो होली के बाद कमान सौंपेंगे. खुद देश का नेतृत्व करेंगे.


विधायक के बयान से मचा घमासान


आरजेडी विधायक विजय मंडल के इस बयान से घमासान मच गया है. बता दें कि विजय मंडल से पहले आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने भी ललन सिंह का नाम लिए बिना तंज कसा. शक्ति सिंह ने यह बयान दिया है मंगलवार को कि नीतीश कुमार ने सबके सामने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही है. ललन सिंह के बयान का बिना नाम लिए जवाब दिया कि अब इसकी व्याख्या करने की जरूरत नहीं है.


ललन सिंह का बयान क्या है?


उपेंद्र कुशवाहा ने जब पार्टी छोड़ दी तो सोमवार को ललन सिंह ने पीसी की थी. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा था कि उन्होंने कब कहा है कि 2025 में तेजस्वी यादव सीएम होंगे. इसी बयान के बाद से आरजेडी की प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई है.


यह भी पढ़ें- JDU Rebel Inside Story: ...अब JDU-RJD में होगी टूट! 2024 में 'फेल' हुए नीतीश तो 2025 में तेजस्वी के 'पास' पर भी ग्रहण