हाजीपुरः ऐसे तो सर्किट हाउस में मंत्री, सांसद, विधायक समेत अन्य अधिकारियों को कई सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन बीते रविवार की शाम हाजीपुर में सर्किट हाउस (Circuit House) की बदतर व्यवस्था देख आरजेडी के विधायक नाराज हो गए. चाय में कीड़ा देखकर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) भड़क उठे. इसके बाद वहां के कर्मचारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान बिहार सरकार (Bihar Government) को भी उन्होंने कोसा.
आरजेडी विधायक ने की पुलिस से शिकायत
विधायक मुकेश रोशन रविवार की शाम महुआ से हाजीपुर के लिए एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इससे पहले वैशाली जिले के सर्किट हाउस में फ्रेश होने के लिए पहुंचे. यहां आने के बाद अतिथि गृह के कर्मचारी विधायक के स्वागत में लग गए. जब चाय लाई गई तो उसमें कीड़े मिले. इस दौरान मुकेश रोशन ने मीडिया से जुड़े लोगों को बुलाया और इसकी जानकारी दी. इस दौरान वे चाय में पड़े कीड़े दिखाने लगे. सर्किट हाउस में इस तरह की लापरवाही के बाद आरजेडी विधायक ने इस संबंध में पुलिस से भी इसकी शिकायत की.
मैनेजर और कर्मचारी से पुलिस कर रही पूछताछ
विधायक मुकेश रोशन कहा कि यह सरकार की साजिश हो सकती है, इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार विधायकों के साथ खिलवाड़ कर रही. गेस्ट हाउस का भी निजीकरण कर अपने करीबी लोगों को चलाने के लिए दे दिया गया है. इधर, इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और गेस्ट हाउस के मैनेजर और कर्मचारी को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर थाने ले चली गई.
यह भी पढ़ें- Patna News: शादी से पहले पटना में ‘ओम शांति ओम’ की तरह जल गया लाखों का सेट, सबसे पहले बचाए गए दूल्हा-दुल्हन