RJD MLA Mukesh Roshan: महुआ विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन को 2025 के चुनाव में टिकट कटने का एहसास हो गया है. इसके पीछे का कारण है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि महुआ उनका पुराना क्षेत्र है. महुआ के लिए उन्होंने काफी काम कराया है. महुआ की जनता उन्हें बुला रही है. उनके इस बयान के बाद से मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ गई है. बीते रविवार (08 दिसंबर) को तेज प्रताप ने हाजीपुर में बयान दिया. इसके बाद अब सोमवार (09 दिसंबर) को विधायक मुकेश रोशन रोते हुए नजर आए.


'मैं पहले से ही डॉक्टर हूं... क्लिनिक चलाऊंगा'


मुकेश रोशन ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "मैं संघर्ष के लिए जाना जाता हूं. लालू यादव के विचारों के साथ खड़ा रहूंगा. तेज प्रताप यादव जहां से चाहे वहां से लड़ सकते हैं. वो पहले भी महुआ से विधायक रहे हैं. पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो ऐसी स्थिति में मैं पहले से ही डॉक्टर हूं, क्लिनिक चलाऊंगा. वो डिग्री तो ताउम्र रहेगी ही." 


'अंतिम निर्णय पार्टी का होगा, कर्मठ सिपाही हूं'


आगे आरजेडी विधायक ने कहा, "मैंने पांच साल क्षेत्र में मेहनत की है, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी का होगा. जो चाहेगी वो करूंगा. लालू-तेजस्वी का कर्मठ सिपाही हूं. हर दिन पार्टी को समर्पित है. पार्टी के निर्णय के साथ रहूंगा. फैसला पार्टी को लेना है. जो चाहेगी वही करूंगा."


पहली बार महुआ से ही लड़े थे तेज प्रताप यादव


तेज प्रताप यादव के लिए महुआ सीट नई नहीं है. 2015 के चुनाव में वो पहली बार यहीं से लड़े थे और विधायक बने थे. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने हसनपुर से टिकट दिया. यहां से भी वो जीते थे. इस बार फिर से वो महुआ से ही लड़ना चाहते हैं. एक तरफ उन्होंने इच्छा जताई है तो दूसरी ओर मुकेश रोशन के लिए टेंशन दे दी है. हालांकि देखना होगा कि तेज प्रताप और पार्टी अंतिम रूप से क्या फैसला लेती है. अभी विधानसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त है.


यह भी पढ़ें- 'जो लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते...', अब संजय झा ने अल्पसंख्यकों को लेकर दिया बड़ा मैसेज