पटना: महागठबंधन के विधायकों की टूट के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी विधायक (RJD MLA) रामानुज प्रसाद (Ramanuj Prasad) ने मंगलवार को कहा कि डरा धमका कर, सीबीआई-ईडी (CBI-ED) का डर दिखाकर, पैसों के दम पर महागठबंधन विधायकों को तोड़ा गया है. वहीं, बीजेपी विधायक (BJP MLA) संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पैसों के दमपर एनडीए सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे. लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रहे थे. लोकतंत्र के हत्यारों के साथ महागठबंधन विधायक नहीं रहना चाहते हैं.
'आगे भी महागठबंधन विधायक टूटेंगे'
बीजेपी विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज तीन विधायक जो एनडीए में आए उनकी आत्मा जाग गई. अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर आए. आगे महागठबंधन में और टूट होगी. यह तेजस्वी की नाकामी है. वहीं, जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कामकाज से प्रभावित होकर महागठबंधन के तीन विधायक आज एनडीए में आ गए. उनका स्वागत है. आगे भी महागठबंधन के विधायक टूटेंगे.
आज विपक्ष के तीन विधायक सत्तापक्ष में बैठे
बता दें 12 फरवरी को जिस दिन नीतीश सरकार को बहुमत हासिल करना था उस दिन भी आरजेडी विधायक चेतन आनंद व नीलम देवी तथा प्रहलाद यादव महागठबंधन छोड़ एनडीए में आ गये थे. अब तक कुल 6 महागठबंधन विधायक पाला बदलकर एनडीए में आ चुके हैं. वहीं, आज कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ व मुरारी गौतम तथा आरजेडी विधायक संगीता देवी ने पाला बदल लिया. एनडीए में आए गए. यह तीनों विधायकों ने विधानसभा में विपक्ष से आकर सत्तापक्ष में बैठ गए. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: बिहार में गठबंधन को बड़ा झटका, कांग्रेस के 2 और RJD के एक विधायक NDA खेमे में शामिल