Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर आरजेडी के विधायक ने बड़ा हमला किया है. आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर का नाम तो प्रशांत पांडेय है. वह बीजेपी की बी टीम हैं. बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. सिर्फ दिखावा करते हैं. कौन कहता है कि वह नेता हैं? आज तक कहीं के वार्ड सदस्य भी बने हैं क्या? बीते गुरुवार (08 अगस्त) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में रामवृक्ष सदा ने यह बातें कहीं.


आरजेडी विधायक ने कहा कि इनके जैसे कितनी पार्टी बिहार में बनी और खत्म हो गई. प्रशांत पांडेय को कौन नोटिस लेता है? उनका काम है सिर्फ पैसा कमाना. आज इस पार्टी के लिए काम करके पैसा कमा लिए कल उस पार्टी के लिए पैसा कमा लिए. बातचीत के क्रम में ही आरजेडी विधायक ने ऐसी बात कही कि पीके का पारा बढ़ सकता है. उन्होंने प्रशांत किशोर को नचनिया कह दिया. पीके पर तंज कसते हुए कहा, "उन्होंने कभी जेडीयू के चुनाव के लिए साटा किया तो कभी बीजेपी के चुनाव के लिए साटा किया. कभी किसी और पार्टी के लिए साटा करते रहे. इससे आरजेडी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है."


कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल होने पर क्या कहा?


उधर नौकरी के बदले जमीन मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित 11 लोगों पर बीते मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इस पर आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि यह भारतीय जनता पार्टी का है, जिनकी बुद्धि विपरीत हो गई है. ये लोग हम लोगों के नेता को बराबर धमकी देते हैं.


रामवृक्ष सदा ने कहा, "हमारे भगवान लालू प्रसाद यादव जो गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते हैं उनको जेल भेजते-भेजते थक गए, लेकिन लालू यादव जब नहीं डरे तो उनके बेटे को डराने चले हैं. इन लोगों को पता नहीं है कि शेर का बेटा सवा शेर हैं. जिस तरह लालू यादव नहीं डरे हैं ना झुके हैं उसी तरह तेजस्वी यादव भी डरने वाले नहीं हैं. सब लोग जानते हैं कि ईडी, सीबीआई प्रधानमंत्री और बीजेपी का तोता है. बदले की भावना से यह कार्रवाई की जा रही है."


उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी की मानसिकता है कि तेजस्वी यादव जेल जाएं. जब चुनाव के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे तो कहे थे कि हेलीकॉप्टर का पंखा रुकेगा और तेजस्वी यादव जेल जाएंगे, इससे स्पष्ट होता है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से घबराकर साजिश के तहत यह आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इसे बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. 2025 के लिए हम लोग तैयार हैं."


यह भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड पर बिहार में NDA के मुस्लिम नेताओं की क्या है राय? शाहनवाज हुसैन ने कह दी बड़ी बात