RJD विधायक की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी की खोल दी पोल, कह दी ये बड़ी बात
पूर्णिया के बायसी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक हाजी सुभान अपने आवास पर बूथ कमेटी की बैठक कर रहे थे. इस दरमियान उन्होंने ने कहा कि अगर हम बूथ कब्जा कर लेते हैं, तो चुनाव पर भी कब्जा कर लेंगे.
![RJD विधायक की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी की खोल दी पोल, कह दी ये बड़ी बात RJD MLA slipped tongue, opened his own party poll, said this big thing ann RJD विधायक की फिसली जुबान, अपनी ही पार्टी की खोल दी पोल, कह दी ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/21033155/Screenshot_2020-09-20-21-54-09-827_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां जीत का फार्मूला तैयार करने में लगी हुई हैं, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को भी लगातार जनता से संपर्क साधने को कह जा रहा है. लेकिन इसी बीच आरजेडी नेता बूथ लूट और चुनाव लूट की बात कर रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से कद्दावर राजद नेता हाजी अब्दुस सुभान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बूथ कब्जा करने की बात कहते दिख रहे हैं. वो स्पष्ट शब्दों में बता रहे हैं कि अगर बूथ कब्जा कर लेते हैं, तो चुनाव भी कब्जा कर लेंगे.
विधायक जी के निजी आवास पर चल रही थी बैठक
दरअसल, पूर्णिया के बायसी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक हाजी सुभान अपने आवास पर बूथ कमेटी की बैठक कर रहे थे. इस दरमियान उन्होंने ने कहा कि अगर हम बूथ कब्जा कर लेते हैं, तो चुनाव पर भी कब्जा कर लेंगे. इस दौरान विधानसभा अंतर्गत आने वाले दोनों ही प्रखण्ड बायसी और डगरवा के प्रखण्ड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.
जंगलराज के आरोपों की गवाही देता विधायक का बयान
जिस तरह से बिहार की राजनीति 15 साल बनाम 15 साल की चल रही है, उसमें नीतीश सरकार अब तक आरजेडी कार्यकाल को जंगल राज बताकर वोट बटोरने की कोशिश में लगे हैं. बकौल नीतीश कुमार लालू राज में अपराध, हत्या, लूट और मतदान में बूथ कैपचरिंग का बोल बाला था. इसी बीच आरजेडी विधायक का यह बयान नीतीश कुमार के आरोपो को और भी पुख्ता करता हुआ नजर आ रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)