(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना काल में RJD MLA ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, शोक सभा में जुटे हजारों लोग
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी मानें जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया था.
आरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचाव के लिए जारी एसओपी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आरा से भी सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में लालू यादव की पार्टी के विधायक नियमों को ताक पर रखकर सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं.
शोक सभा में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता
मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी मानें जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया था. इस शोक सभा में पार्टी की आरा इकाई के अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष समेत हजारों लोग शामिल हुए.
जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर आयोजित इस शोक सभा में आरजेडी कार्यकताओं की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. सभा शुरू होने के कुछ ही देर बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. इस भीड़ में सैकड़ों लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपने चेहरे पर मास्क तक नहीं पहना था. लेकिन किसी ने भी इसबात पर ध्यान नहीं दिया.
रघुवंश बाबू की अनुपस्थिति अपूरणीय क्षति
रघुवंश प्रसाद सिंह की शोक सभा में आरजेडी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आरा से आरजेडी विधायक डॉ.अनवर आलम उर्फ नवाज आलम ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान आरजेडी विधायक डॉ.नवाज आलम ने बताया कि सामाजिक न्याय, पिछड़े, दलितों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले और उनकी आवाज बुलंद करने वाले रघुवंश बाबू की अनुपस्थिति से अपूरणीय क्षति हुई है. गरीबों के लिए आवाज उठाने वाला आवाज आज बंद हो चुका है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से राजद की ही सरकार बननी चाहिए.