पटना: आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) ने सोमवार को बिहार बजट सेशन (Bihar Budget Session) से पहले एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हर मोर्चे पर फेल हैं. नीतीश कुमार को सीएम पद से हटा देना चाहिए. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. शराबबंदी है और बिहार में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं.
आरजेडी विधायक ने विधानसभा परिसर में मीडिया को बयान दिया है. सुधाकर सिंह ने कहा कि किसानों की अनदेखी हो रही है. जेडीयू में लोकतंत्र नहीं है. वह नीतीश से सवाल करते रहेंगे. बता दें कि सुधाकर सिंह लगातार नीतीश पर हमलावर हैं. आरजेडी से सुधाकर सिंह को नोटिस भी जारी हुआ था. सुधाकर सिंह ने जवाब भी दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
जेडीयू ने पूछा- क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?
सुधाकर सिंह को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कार्रवाई की मांग की है. पूछा है कि आखिर सुधाकर पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? वह अपने आलाकमान की बात नहीं मान रहे. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ सुधाकर सिंह की टिप्पणी का मतलब है वो महागठबंधन की सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. इसका यह भी अर्थ है कि उन्हें अपने नेतृत्व लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के फैसले पर भरोसा नहीं है. वो उन्हें भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उनके ऐसे ही बयानों की वजह से उन्हें नोटिस दिया गया. उन्होंने जवाब दिया लेकिन उन पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है.
अभिषेक झा ने कहा कि अब यह बात समझ से परे है कि आरजेडी की ऐसी क्या मजबूरी है कि बीजेपी के ऐसे एजेंटों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. कहा कि उनका ऐसा मानना है कि जो लोग महागठबंधन में रह कर बीजेपी के एजेंडा को साधने की कोशिश करते हैं उन्हें अविलंब बाहर करना चाहिए. महागठबंधन का निर्माण एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हुआ है और अपने नेता के खिलाफ ऐसे बयानों को हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
आरजेडी को भी सुधाकर के बारे में नहीं पता
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुधाकर सिंह पर कार्रवाई होगी या नहीं यह उन्हें नहीं पता. आलाकमान तय करेगा कि उन पर एक्शन होगा या नहीं. वह इस मामले में बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. आगे कहा कि बजट सत्र में विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार के कहते ही खड़े हो गए बिहार के DGP, सीएम के सवाल का सबके सामने देना पड़ा जवाब