Bihar: RJD विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने पर बैठीं, कहा- भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे पदाधिकारी
Nawada News:विधायक का कहना है कि उन्होंने गरीबों के हक को खाने वाले प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया है.जन वितरण प्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं.
नवादा: बिहार के नवादा में प्रशासन के खिलाफ आरजेडी विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को वह समाहरणालय के पास धरना पर बैठ गईं हैं. विधायक ने कहा है कि प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ धरना पर बैठे हैं. ये धरना अनिश्चितकालीन रहेगा. अब अफसरशाही के खिलाफ नवादा से मोर्चा खोल दिया गया है. आरजेडी की विधायक विभा देवी प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा रही. उनका कहना है कि वो किसी से नहीं डरती हैं.
गरीबों को दिए जा रहे अनाज को लेकर गड़बड़ी
आरजेडी विधायक विभा देवी ने कहा कि गरीब के हक को खाने वाले प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है. उन्होंने कही कि जन वितरण प्रणाली द्वारा गरीब को जो अनाज मिलता है, वह सही तरीका से नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत मैंने वरीय अधिकारियों से की तो अधिकारी द्वारा कहा गया कि आप नाम बताइए तब हम डीलरों पर कार्रवाई करेंगे. इसके बाद विधायक काफी गुस्सा हो गई और जांच की मांग की. इधर, जांच नहीं हुआ तो गुस्से में आकर अधिकारी के खिलाफ ही धरना पर बैठ गई.
‘हमें किसी से कोई डर नहीं है’
आरजेडी विधायक ने साफ तौर पर कहा है कि हमें किसी से कोई डर नहीं है और हम गरीब के लिए लड़ाई लड़ेंगे. गरीब को पांच किलो अनाज मिलना है, लेकिन उनको चार किलो ही अनाज मिल रहा है. अनाज के नाम पर डीलरों द्वारा गरीब से पैसा भी लिया जा रहा है. विधायक ने कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले पदाधिकारी हैं. उन्होंने पदाधिकारियों पर यह आरोप लगाया है कि 20% अनाज का डीलरों और पदाधिकारी के सहयोग से गबन किया जा रहा है. आरजेडी बिहार सरकार में गठबंधन में है. इसके बावजूद भी इनके विधायक लगातार सरकार पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Patna Murder: पटना में दो किसानों की गोली मारकर हत्या, आपस में थे दोस्त, खेत गए लेकिन वापस नहीं लौटे