RJD MLA के बूथ कब्जा करने वाले बयान से गरमाई सियासत, जल संसाधन मंत्री ने कहा- चुनाव आयोग ले संज्ञान
संजय झा ने ट्वीट के जरिये मामले पर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है. संजय झा का कहना है कि अपने राजनीतिक चरित्र के हिसाब से ये बूथ कब्जा करके चुनाव जीतकर बिहार में 'गन-तंत्र' की स्थापना करेंगे.
पटना: आरजेडी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुभान की ओर से रविवार को दिए गए विवादित बयान के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. दरअसल, हाजी अब्दुस सुभान ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान बूथ लूट और चुनाव लूट की बात की थी, जिसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब उनके इस बयान पर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने प्रतिक्रिया दी है.
संजय झा ने कही यह बात
संजय झा ने ट्वीट के जरिये मामले पर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है. संजय झा का कहना है कि अपने राजनीतिक चरित्र के हिसाब से ये बूथ कब्जा करके चुनाव जीतकर बिहार में 'गन-तंत्र' की स्थापना करेंगे.
आरजेडी सरकार पर भी साधा निशाना
इतना ही नहीं बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने इशारों- इशारों में पूर्व की आरजेडी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनके इरादे स्पष्ट हैं और इतिहास अपवित्र. बता दें कि अपने इस ट्वीट के साथ संजय झा ने चुनाव आयोग को टैग भी किया है.
आरजेडी एमएलए ने कही थी यह बात
दरअसल, पूर्णिया के बायसी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक हाजी सुभान अपने आवास पर बूथ कमिटी की बैठक कर रहे थे. इस दरमियान उन्होंने ने कहा कि अगर हम बूथ कब्जा कर लेते हैं, तो चुनाव पर भी कब्जा कर लेंगे. इस दौरान विधानसभा अंतर्गत आने वाले दोनों ही प्रखण्ड बायसी और डगरवा के प्रखण्ड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे. अब उनके इसी बयान पर विवाद शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें -