पटना: बिहार में लागू शराबबंदी कानून की सफतला का मुद्दा अक्सर विवादों में रहता है. रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों में शराब बरामद होने पर विपक्ष सरकार को घेरता नज़र आता है. इसी क्रम में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होना बहुत अच्छी बात है. लेकिन राज्य में सभी जगह शराब मिल रही है.


उन्होंने दावा किया कि एक कॉल कीजिए आपके पास शराब पहुंचा दी जाएगी. बिहार में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. हर जगह शराब बिकती है. अब तो शराब की होम डिलीवरी हो रही है. अगर एक अणे मार्ग पर भी शराब की डिलीवरी चाहते हैं तो, निश्चित रूप से मिल जाएगा. यह बात गलत नहीं है. अगर इसकी सत्यता जांचनी हो तो एक अणे मार्ग के सामने राजेन्द्र बाबू का मूर्ति है, वहां आइये सामने प्रूफ कर दूंगा.


सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि लोगों ने दूसरा राजा राम मोहन राय बनने के चक्कर में गलत फैसला लिया. शराबबंदी की वजह से राज्य के राजस्व का ह्रास हो गया, जितने भी पढ़ने वाले व्यक्ति थे, सभी लोग शराब के व्यपारी बनते चले जा रहे हैं. बॉर्डर जिलों में पढ़ने वाले बच्चे शराब की तस्करी करते हैं. यह बात पुलिस को भी पता है और सीएम नीतीश को भी.


सुनील सिंह ने कहा कि शराबबंदी करना अच्छी बात है, इससे बेहतर कार्य नहीं हो सकता है. लेकिन शराब बंद करने से पहले लोगों को जागृत करना चाहिए था कि शराब पीने से क्या नुकसान होता है. तब सरकार को बिहार में शराबबंदी लागू करना चाहिए था. जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं. लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है.


सीएम नीतीश कुमार की नो टॉलरेंस नीति पर सुनील सिंह ने कहा कि यहां पर कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है. दारोगा तो फोन तक नहीं उठाता है, वो कार्रवाई करने की बात करते हैं. राज्य के कोई डीएम-एसपी फोन तक नहीं उठाते. सीएम नीतीश किसी और नंबर से डीएम को कॉल करें, अगर फोन उठ गया तो मैं बिस्कोमॉन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर शायराना अंदाज में कसा तंज कहा- जिस दिन से चला हूं...



DSP को डिमोट कर बनाया इंस्पेक्टर, इस गलती की वजह से पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज