RJD Reaction: सुनील सिंह मामले में तेजस्वी यादव की होगी एंट्री, RJD के संकेत से सियासी हलचल हुई तेज
Sunil Singh Row: सुनील सिंह प्रकरण को लेकर बिहार की सियासत अपने चरम पर है. वहीं, इस मामले को लेकर आरजेडी एमएलसी ने बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है.
RJD Reaction: आरजेडी नेता सुनील सिंह मामले को लेकर बिहार में खूब बयानबाजी हो रही है. इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. वहीं, इस प्रकरण पर आरजेडी के एमएलसी फैजल अली ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सुनील सिंह ने कोई गलती नहीं की थी. पीएम मोदी ने संसद में राहुल गांधी की मिमिक्री की थी. उन पर कोई एक्शन नहीं हुआ. सुनील कुमार पर कार्रवाई मामले में सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे, तेजस्वी यादव आगे का फैसला लेंगे.
'बिहार विधान परिषद के लिए है काला दिन'
फैजल अली ने कहा कि सुनील कुमार ने सीएम नीतीश को पलटूराम कहा था. इस पर ही कार्रवाई हो गई. पलटूराम शब्द असंसदीय नहीं है. मीडिया और बीजेपी के नेता भी नीतीश को यही बोलते हैं. आज लोकतंत्र की हत्या हुई, यह बिहार विधान परिषद के लिए काला दिन है.
सीएम नीतीश की मिमिक्री मामले में हुई कार्रवाई
बता दें कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की विधान परिषद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है. आचार समिति ने उनकी सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा की थी. यह पूरा मामला सीएम नीतीश की मिमिक्री से जुड़ा हुआ है. आरोप था कि पिछले सत्र में सदन के अंदर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश की मिमिक्री की थी. सत्ताधारी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया था और इसे विधान परिषद की आचार समिति में ले गए थे. आचार समिति ने इस मामले में एमएलसी सुनील सिंह को दोषी पाया. अनुशंसा पत्र को सदन के पटल पर रखा गया था. बिहार विधानपरिषद के सभापति ने शुक्रवार को फैसला सुना दिया. वहीं, इस मामले को लेकर आरजेडी सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप लगा रही है.
ये भी पढे़ं: Dilip Jaiswal: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही एक्शन में दिलीप जायसवाल, CM नीतीश से मुलाकात कर बताया 'रोडमैप'