Patna News: पटना में एमएलसी प्रतिनिधि को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, हरकत में आई पुलिस
Bihar Crime: मामला बिहटा का है. गोली लगने से जख्मी की पहचान राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी कार्तिकेय के प्रतिनिधि के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Patna News: पटना में बदमाशों ने शुक्रवार को एमएलसी के प्रतिनिधि को गोली मार दी. पटना के बिहटा में घटना घटी है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी कार्तिकेय के प्रतिनिधि को गोली मारी गई है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस मामले में कई बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस ने मामले में दी जानकारी
वहीं, इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है. पटना की पुलिस ने 'एक्स' पर जानकारी दी कि 'बिहटा थाना अंतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को पैर में गोली मारकर घायल कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी का अवलोकन करते हुए एफएसएल टीम की मदद से घटना की जांच की जा रही है.'
आज दिनांक 04.10.24 को #बिहटा थानान्तर्गत अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को पैर में गोली मारकर घायल कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) October 4, 2024
सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।
घटनास्थल के आस-पास लगे… pic.twitter.com/3NhyxwsUhw
बिहार में अपराध पर सियासत
बिहार में अपराध को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर काफी आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. सोशल मीडिया 'एक्स' क्राइम बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, सत्तारूढ़ दल आरजेडी शासनकाल को लेकर पलटवार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: शेखपुरा में अवैध खनन के दौरान पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटा, कई कामगारों के मलबे में दबे होने की आशंका