जहानाबाद: देश भर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है. बिहार में भी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. लेकिन कई लोग हैं, जो टीका लेने को तैयार नहीं है. इधर, लोगों के टीका ना लेने के संबंध में आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने की वजह से लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों से लोग इस कदर नाराज हैं कि वे नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखते ही भड़क जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि जल्द ही वैक्सीन से नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाई जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगवा सकें.


अरवल के कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण


हालांकि, आरजेडी एमएलसी प्रो.रामबली चंद्रवंशी ने लोगों से अपील भी की है कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में स्थानीय टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं. बता दें कि शनिवार को आरजेडी एमएलसी ने जिले के कई सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली. 


सामुदायिक किचन के साथ ही उन्होंने अरवल सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से उन्होंने कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की जानकारी प्राप्त की. साथ ही संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वाले मरीजों को भी कोरोना पॉजिटिव मानकर आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता राशि से लाभान्वित करने की सरकार से मांग की. 


एम्बुलेंस नहीं होने पर जताई नाराजगी


आरजेडी एमएलसी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक कुर्था प्रखंड अस्पताल को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई है. वहीं, सदर हॉस्पिटल के वेंटिलेटर को भी दूसरे जिलों को सौंप दिया गया है. कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, ऐसे में जरूरत है कि अस्पतालों में पूरी व्यवस्था हो.


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया महामारी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी जानकारी


जीतन राम मांझी की बहू ने फिर रोहिणी आचार्य पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा- ई सिंगपुरिया काहे...