Bihar Politics: क्या CM नीतीश की तस्वीर को लेकर RJD नेता सुनील सिंह के घर हुआ था कलह? MLC ने इशारों में कहा बहुत कुछ
RJD MLC Sunil Kumar Singh: आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे हैं. वहीं, शनिवार को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट पर नाम लिए बगैर सीएम को आड़े हाथों लिया.
पटना: बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विवादित बयान दिया था. इसको लेकर विपक्ष के निशाने पर सीएम आ गए थे. वहीं, अब लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई विधान पार्षद सुनील सिंह (Sunil Singh) उस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर हमला करने से नहीं चुक रहे हैं. सुनील सिंह ने शनिवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें सुनील कुमार अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं और ऊपर में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर है. लालू यादव की उन्होंने प्रशंसा भी की है. वहीं, इशारों-इशारों में उन्होंने नीतीश कुमार की आलोचना की है. नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर लिखा है कि कि 'फोटो तो एक थी लेकिन उनकी अलौकिक ज्ञान की बखान के कारण उस फोटो को गैराज फेंकवा दिया गया है'.
किसी तरह जोड़-तोड़ कर प्रदेश के मुखिया हैं- सुनील सिंह
सुनील सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि 'जिनके बदौलत नाम, पहचान और सम्मान मिला, उस महान व्यक्ति की तस्वीर मेरे सिर के ऊपर लगी है, लेकिन चूंकि वो भी तो किसी तरह जोड़-तोड़ कर प्रदेश के मुखिया हैं, स्वाभाविक था कि उनकी भी तस्वीर एक कोने में इज्जत स्वरूप लगी थी, लेकिन उनकी तस्वीर उस दिन के दिव्य, अलौकिक, ज्ञान बखान के उपरान्त मेरे परिवार वालों ने गैरेज में फेंकवा दिया. मेरे मना करने पर मेरे परिवार वाले बॉक्सिंग दस्ताने पहनकर मेरे साथ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ खेलने के लिए तैयार हो गए.'
एमएलसी सुनील सिंह पहले भी बोल चुके हैं सीएम पर हमला
बिहार में आरजेडी ,जेडीयू, कांग्रेस, वाम दल के गठबंधन से सरकार बनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के मुखिया हैं लेकिन सुनील सिंह नीतीश कुमार पर लगातार हमला करते रहे हैं. चाहे बढ़े हुए आरक्षण में श्रेय लेने का मामला हो, महिलाओं पर सीएम नीतीश के बयान के मुद्दा हो. सुनील सिंह ने आज नया नहीं कुछ लिखा है. इससे पहले छठ के पारण के दिन 20 नवंबर को सुनील सिंह ने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो डाला था, जिसमें उनकी पत्नी छठ करके अपने पति का आशीर्वाद ले रही हैं. उस फोटो पर भी उन्होंने लिखकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उस फोटो में उन्होंने लिखा था कि 'देखिए मित्रों बिहार की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार जिसके लिए बिहार सदियों से जानी जाती है. वो संस्कार नहीं जो कुछ दिन पूर्व घटित घटना के फलस्वरूप पूरे बिहारियों को हंसी का पात्र बनाते हुए पूरे देश में शर्मसार कर दिया'.
'आप कब तक लालटेन घूमाते रहिएगा'
सुनील सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले किए जाने पर बीजेपी को भी बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है और सुनील सिंह को इशारों इशारों में बीजेपी में आने का ऑफर भी दे दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि समय बहुत बलवान है. देर से ही सही सुनील सिंह समय पर समझ गए हैं. पूरा देश नमो नमो कर रहा है. सुनील सिंह आप कब तक लालटेन घूमाते रहिएगा. इसकी रोशनी मध्यम हो चुकी है. लालटेन का तेल खत्म हो गया है. किसी भी समय इसकी लौ बुझ जाएगी. लालटेन बुझने के कगार पर है. आगे उन्होंने कहा कि मान सम्मान अपनी जगह है. परिवारिक संस्कार अपनी जगह पर है. आपने तस्वीर हटाकर अपनी इच्छा प्रकट कर दिया है. बॉक्सिंग खेलने का जमाना चला गया है नए जमाने के साथ चलिए इसी में आपका कल्याण होगा.
ये भी पढे़ं: Bihar Teacher News: BPSC में चयनित शिक्षकों को कब तक मिलेगा वेतन? केके पाठक ने बता दी ये तारीख