Rohini Acharya: लालू यादव की बेटी रोहिणी सारण में विरोधियों को देंगी शिकस्त! RJD के इस बड़े नेता ने दिए संकेत
Lok Sabha Election 2024: आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के फेसबुक पोस्ट के बाद रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने की चर्चा होने लगी है. उन्होंने सारण से टिकट की मांग की है.
Rohini Acharya: लोकसभा चुनाव के एलान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है कि वो चुनाव लड़ सकती हैं. इसको लेकर आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह (RJD MLC Sunil Singh) ने फेसबुक पर पोस्ट कर मांग की है. उन्होंने लिखा कि सारण के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा से आरजेडी के टिकट से प्रत्याशी बनाया जाए.
आरजेडी नेता सुनील सिंह ने फेसबुक पर लिखी ये बात
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि 'पिता के प्रति अगाध प्रेम, श्रद्धा एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति डॉ. रोहिणी आचार्य. सारण प्रमंडल के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की हार्दिक इच्छा है कि डॉ. रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी घोषित किया जाए!'
लालू यादव की रही है सारण सीट
बता दें कि सारण लोकसभा सीट से लालू यादव भी सांसद रह चुके हैं. 2009 में उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को हराया था. यह सीट आरजेडी की रही है. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट से चंद्रिका राय ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2019 में भी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव में जीत दर्ज की थी.
अब सारण सीट से आरजेडी की ओर से रोहिणी आचार्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है. रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. इसके साथ ही राजनीतिक मुद्दों पर हमेशा टिप्पणी और बयान देती रहती हैं. बता दें कि लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट में रोहिणी आचार्य ने ही किडनी दी थी.
ये भी पढ़ें: BPSC Teacher Paper Leak: तेजस्वी के आरोप पर भड़के सम्राट चौधरी, साफ लफ्जों में कहा- दिमाग ठीक कर लें