Bihar News: आरजेडी से पूर्व विधान पार्षद रहे सुनील कुमार सिंह की सदस्यता जाने के बाद अब इस पर चुनाव होने जा रहा है. इसका नोटिफिकेशन आज (सोमवार) जारी कर दिया गया है. 23 जनवरी को विधानसभा में वोटिंग होगी और उसी दिन गिनती भी हो जाएगी. रिजल्ट भी उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. वोटिंग का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है. इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है.


किस कारण गई थी सदस्यता?


आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने 13 फरवरी 2024 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री कर दी थी. मुख्यमंत्री के खिलाफ उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ऐसे में जेडीयू के एमएलसी भीष्म सहनी ने इस संबंध में आचार समिति के समक्ष याचिका दायर की थी.


विधान परिषद की आचार समिति को जांच का जिम्मा दिया गया था. आचार समिति के अध्यक्ष सह विधान परिषद के उप सभापति प्रोफेसर रामवचन राय ने इसी साल (2024) जुलाई में सभापति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसमें एमएलसी पर लगाए गए आरोपों को सही करार दिया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. 


अब सुनील कुमार सिंह की खाली हुई इस सीट पर फिर से चुनाव होगा. उधर सवाल है कि क्या सुनील सिंह वापस नामांकन कर सकते हैं? इस पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार ने कहा कि यह उपचुनाव होने वाला है. इसमें निश्चित तौर पर सत्ता पक्ष के लोग ही विधान परिषद का सदस्य बंद बनेंगे क्योंकि यह जो चुनाव होगा एक सीट के लिए होगा. वोटिंग सभी 243 विधायक करेंगे तो निश्चित तौर पर एक भी संख्या किसी की ज्यादा रहेगी तो उसकी जीत होगी. सत्ता पक्ष की संख्या ज्यादा है तो यह सीट भले आरजेडी के खाते में थी, लेकिन अब यह सीट सत्ता पक्ष के पास चला जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि यह चुनाव निर्विरोध ही जीता जा सकता है.


यह भी पढ़ें- 'अभ्यर्थियों को छोड़कर नहीं भागे थे, हम…', प्रशांत किशोर बोले- फिर से धरना पर बैठेंगे