पटना: आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह (RJD MLC Sunil Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले अमित शाह (Amit Shah) से हुई मुलाकात को लेकर सुर्खियों में थे तो अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या बिहार में खेल होने वाला है?
अमित शाह के साथ वाली तस्वीर पर हुआ था बवाल
दरअसल, कुछ समय पहले अमित शाह के साथ जब एमएलसी सुनील सिंह की तस्वीर सामने आई थी तब उन्होंने कहा था कि अमित शाह सहकारिता मंत्री हैं. वह खुद बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं. सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी एक मीटिंग में उनसे वह मिले थे. हालांकि तस्वीर को लेकर खूब बवाल हुआ था.
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई के बारे में खबर आई है कि ये पुरानी तस्वीर है. वायरल हो रही तस्वीर पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह का कहना है कि गिरिराज से उन्होंने साल भर पहले मुलाकात की थी. यह उस वक्त की तस्वीर है जो अब किसी ने वायरल कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इधर गिरिराज सिंह से उन्होंने मुलाकात नहीं की है.
नीतीश कुमार ने लगाई थी सुनील सिंह को फटकार
बता दें कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लिख रहे थे. अधिकारियों पर सवाल उठा रहे थे. बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र के दौरान नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में उनको फटकार लगाई थी. कहा था कि आप बीजेपी के संपर्क में हैं और बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- 'शिक्षा मंत्री को ही हटाकर...', 22 दिन से कार्यालय नहीं जा रहे चंद्रशेखर, सुशील कुमार मोदी ने CM नीतीश को दी ये सलाह