RJD Attack on Nitish Kumar Government: बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. विपक्ष के नेताओं ने यहां तक कह दिया है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बिहार नहीं संभल रहा है. अब आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार (RJD MLC Sunil Kumar) ने सोमवार (22 जुलाई) को सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार के 13 करोड़ लोगों से पूछिए, आज अदृश्य शक्ति सरकार चला रही है.


'कब किसकी हत्या हो जाए यह कोई नहीं जानता'


सुनील कुमार ने कहा कि जिस तरह से लगातार हत्या हो रही है, बलात्कार हो रहा है, डकैती हो रही है, कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, कोई देखने वाला नहीं है. ये समझिए कि परमात्मा सरकार चला रहे हैं. ये बहुत ही वीभत्स स्थिति है. कब किसकी हत्या हो जाए यह कोई नहीं जानता है.


कांवड़ यात्रा पर मचे सियासी बवाल पर क्या बोले?


वहीं दूसरी ओर यूपी में कांवड़िया पथ पर दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी हुआ है. दुकानदारों ने लगाया भी है. अब बीजेपी के नेता इसको बिहार में भी लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील कुमार ने कहा कि इन लोगों का एजेंडा गाय, गोबर और गंगाजल तक ही सीमित है. इससे ऊपर वो लोग बढ़ नहीं पाते हैं. वो लोग कभी शंकर भगवान तो कभी हनुमान तो कभी राम मंदिर के नाम पर ये लोग चुनाव लड़ते हैं. ये क्या बोलते हैं इनका अपना एजेंडा है. इस विषय पर हमको कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है.


उधर आज से बिहार विधानमंडल के सत्र की शुरुआत हुई है. सदन में तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर सुनील कुमार से सवाल किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आरजेडी एमएलसी ने इस पर चुप्पी साध ली. 


यह भी पढ़ें- Bihar Law and Order: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने CM नीतीश को घेरा, कहा- 'बिहार में सरकार...'