Abhay Kushwaha News: बिहार में अपराध और जंगलराज की बात करने वाले सत्ता पक्ष के नेताओं पर आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा (Abhay Kushwaha) ने पलटवार किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब मंगलराज है क्या? बीते मंगलवार (16 जुलाई) को गया में वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है.


बिहार की जनता करेगी जांच: अभय कुशवाहा


गया के डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा गांव में पत्रकारों से बातचीत में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने बिहार में विधि व्यवस्था और घटना के बाद जांच की कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं तो एनडीए गठबंधन के लोग 15 साल पहले की बात करने लगते हैं. घटनाओं पर सरकार की जांच को लेकर कहा कि कौन सा ऐसा विषय है जिस पर आपने जांच नहीं की? जांच तो करते ही रहेंगे. आने वाले दिनों में बिहार की जनता भी इनको जांच कर लेगी.


'अब मंगलराज है क्या...'


अभय कुशवाहा ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासनकाल को जो लोग जंगलराज कह रहे हैं तो अब मंगलराज है क्या? उन्होंने कहा कि आरजेडी का जो 15 वर्षों का शासनकाल था वह जंगलराज नहीं बल्कि वह एक व्यवस्था परिवर्तन करने की लड़ाई लालू प्रसाद यादव ने लड़ी थी.


'अगर लालू नहीं होते तो नहीं दिखता ऐसा बिहार'


आरजेडी सांसद ने पत्रकारों से कहा कि अगर वह लड़ाई (व्यवस्था परिवर्तन करने की लड़ाई) नहीं लड़ी जाती तो आज जिस तरह के बिहार को देख रहे हैं उस तरह का बिहार देखने को नहीं मिलता. आरजेडी की ओर से सरकार की खामियों को उजागर करने पर एनडीए के लोग जंगलराज बताकर दूसरे रूप में इसे लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार और BJP की मिलीभगत...', 'डबल इंजन' की सरकार पर क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य?