झारखंड रेल हादसे पर मनोज झा का सरकार पर हमला, ये सवाल पूछकर RJD सांसद ने बढ़ा दी टेंशन!
RJD MP Manoj Jha Reaction on Jharkhand Train Derail: मनोज झा ने कहा कि 'कवच' कवर के तहत कितनी दूरी तय की गई या यह सिर्फ मीडिया प्रबंधन के लिए था?
![झारखंड रेल हादसे पर मनोज झा का सरकार पर हमला, ये सवाल पूछकर RJD सांसद ने बढ़ा दी टेंशन! RJD MP Manoj Jha Attack on Government on Jharkhand Train Derailment Raised Questions on Kavach झारखंड रेल हादसे पर मनोज झा का सरकार पर हमला, ये सवाल पूछकर RJD सांसद ने बढ़ा दी टेंशन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/2af18ead3711e957135284cb9ffb73001722319702528169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Train Derailment: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास मंगलवार (30 जुलाई) तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया. ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे को लेकर आरजेडी के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कई सवाल उठाए हैं. मनोज झा ने कहा कि सरकार सरोकार से चलनी चाहिए.
मनोज झा ने कहा, "कोई एक दिन बीत जाए जिस दिन हादसा ना हो, ट्रेन हादसा ना हो, तो लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हैं. कवच को लेकर पिछले बजट में बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं. इस बार तो जिक्र ही नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि 'कवच' कवर के तहत कितनी दूरी तय की गई या यह सिर्फ मीडिया प्रबंधन के लिए था? मैं समझता हूं कि इन हादसों के बाद भी सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही."
#WATCH | On Jharkhand train derailment, RJD MP Manoj Jha says, "People thank God when a day passes without any train accident. Tall claims were made regarding 'Kavach' in the last Budget. This time, it was not even mentioned. I would like to ask how much distance has been covered… pic.twitter.com/fiyuZ7mjoa
— ANI (@ANI) July 30, 2024
उद्धव ठाकरे गुट की सांसद ने भी उठाए सवाल
झारखंड में हुए इस रेल हादसे पर उधर उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "यह बहुत शर्मनाक है कि इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेल दुर्घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. रेल मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. दुर्भाग्य से, रेल मंत्री की कोई जवाबदेही नहीं है."
रेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि
झारखंड में हुए इस रेल हादसे पर पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पीटीआई को बताया है कि बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हो गए. दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है. 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में दो की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने DC को दिए ये आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)