Jharkhand Train Derailment: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास मंगलवार (30 जुलाई) तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया. ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे को लेकर आरजेडी के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कई सवाल उठाए हैं. मनोज झा ने कहा कि सरकार सरोकार से चलनी चाहिए.


मनोज झा ने कहा, "कोई एक दिन बीत जाए जिस दिन हादसा ना हो, ट्रेन हादसा ना हो, तो लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हैं. कवच को लेकर पिछले बजट में बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं. इस बार तो जिक्र ही नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि 'कवच' कवर के तहत कितनी दूरी तय की गई या यह सिर्फ मीडिया प्रबंधन के लिए था? मैं समझता हूं कि इन हादसों के बाद भी सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही."






उद्धव ठाकरे गुट की सांसद ने भी उठाए सवाल


झारखंड में हुए इस रेल हादसे पर उधर उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "यह बहुत शर्मनाक है कि इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेल दुर्घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. रेल मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. दुर्भाग्य से, रेल मंत्री की कोई जवाबदेही नहीं है."


रेल हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि


झारखंड में हुए इस रेल हादसे पर पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पीटीआई को बताया है कि बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. 20 लोग घायल हो गए. दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है. 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार है.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में दो की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने DC को दिए ये आदेश