Ram Mandir Inauguration: 'आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू...', BJP पर जमकर बरसे RJD सांसद मनोज झा
RJD MP Manoj Jha Reaction on Ram Mandir: मनोज झा ने कहा कि गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बनते थे. वह अवधारणा अंदर थी, इसलिए हे राम कहते हुए स्वर्ग गए.
पटना: आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने राम मंदिर (Ram Mandir) पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. गुरुवार (11 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण क्षण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के ईर्द-गिर्द भी आप राजनीति करेंगे? मेरे और मेरे राम के बीच सीधा ताल्लुक है. गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बनते थे. वह अवधारणा अंदर थी, इसलिए हे राम कहते हुए स्वर्ग गए.
आरजेडी सांसद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "आप कौन हैं? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना? आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू? मैं अपनी बात करूं तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में बहुत भीड़ होती है तो मैं नहीं जाता हूं. बुधवार को जाता हूं. कोई बाद में जाएगा कोई पहले जाएगा. मेरे और ईश्वर के बीच में ये जो ठेकेदारी का सिस्टम है विकसित किया है, ये मैं समझता हूं कि कभी हिंदू धर्म का भी स्वभाव नहीं रहा है."
राम मंदिर के आमंत्रण को लेकर लगातार हो रहा विवाद
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. लाखों की संख्या में भीड़ जुटने वाली हैं. इस कार्यक्रम को लेकर लेकर विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी हो रही है. सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने तो जाने से मना कर दिया है. इन सबके बीच विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि बीजेपी राम मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है.
बीजेपी कांग्रेस को बता रही राम का विरोधी
एक तरफ कांग्रेस और विपक्ष के नेता बीजेपी को घेर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता पलटवार करते हुए राम का विरोधी बता रहे हैं. बुधवार को पटना पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को ठुकराना इससे सनातन विरोधी चेहरा दिखता है. कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने कोर्ट में दस्तावेज दिया था कि श्रीराम का कोई अस्तित्व नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरजेडी के मंत्री जितेंद्र राय का BJP पर हमला, मोहन यादव के बिहार दौरे से पहले कह दी ये बात