Delhi Assembly Election 2025: भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आज (07 जनवरी) दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की जानी है. तारीखों का ऐलान होगा. उससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा (RJD Manoj Jha) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सिर्फ तारीखों की घोषणा नहीं करनी चाहिए, उसे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए.


मनोज झा ने कहा कि हमने हजारों बार कहा है कि चुनाव आयोग के कामकाज पर सवालिया निशान हैं, और ये तभी खत्म होंगे जब चुनाव आयोग अपने कार्यों से साबित करें कि वह समान लेवल प्लेइंग फील्ड में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी यही उम्मीद रहेगी कि किसी एक पार्टी के हितों को साधने की कोशिश न हो. हमारी यही उम्मीद उनसे रहेगी.


'BJP जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार नहीं कर रही'


न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार नहीं कर रही है. केंद्र में आपकी सरकार है. प्रधानमंत्री का थोड़े ही चुनाव है, लेकिन जिस प्रकार की जुबान बोली जा रही है, आरोप लगते हैं तो प्रत्यारोप भी होता है. इन सबसे माहौल बहुत दूषित हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ना सिर्फ एक राज्य है बल्कि की राजधानी है और यहां के चुनाव में अगर ये मानक निचले स्तर पर चले जाएंगे तो बहुत दिक्कत होगी.



बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार आज दोपहर दो बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी. 


'बिहार में जल्द चुनाव हो, जनता के सरोकार वाली सरकार बने'


इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार को जमकर घेरा था. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. कुछ रिटायर अधिकारी राज्य चला रहे हैं ये प्रदेश की जनता के लिए चिंता का विषय है. बिहार की जनता चाह रही है प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव हो और जनता के सरोकार वाली सरकार बने.


यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को देश का दूसरा भगत सिंह बताने लगे उनके गांव के लोग, गिरफ्तारी पर जताया विरोध