'हम जब से सत्ता में आए हैं...', CM नीतीश-तेजस्वी यादव का जिक्र कर RJD सांसद मनोज झा ने दिया बड़ा बयान
Bihar Politics: पटना पहुंचे आरजेडी सांसद ने कहा कि एक तरफ धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. एक तरफ धर्म का जो असली मर्म है, रोजगार, महंगाई, सामाजिक सौहार्द उस पर बातचीत हो रही है.
पटना: बिहार बीजेपी के नेताओं की ओर से आए दिन इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं कि महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि सब कुछ ठीक है. इन सबके बीच इस पर सोमवार (15 जनवरी) को पटना पहुंचे आरजेडी सांसद मनोज झा सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया.
बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को जवाब देते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "हम जब से सत्ता में आए हैं, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार बनी है, हर दिन बताया जाता है कि सरकार आज गई, कल गई, लेकिन लंबी लकीर खींची जा रही है. एक तरफ धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. एक तरफ धर्म का जो असली मर्म है, रोजगार, महंगाई, सामाजिक सौहार्द उस पर बातचीत हो रही है. उनकी और हमारी राजनीति में ये फर्क है."
महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है बीजेपी
बता दें कि बिहार की महागठबंधन सरकार पर लगातार बीजेपी के नेता हमलावर हैं. उधर उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी भी लगातार बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार किया है इसको लेकर राजनीति और तेज हो गई है. सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी पेंच फंसता दिख रहा है. लगातार जेडीयू के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि वह अपनी 16 सीटिंग सीटें नहीं छोड़ सकते हैं. वहीं कांग्रेस और अन्य दलों की भी अपनी-अपनी मांगे है. यही वजह है कि सोमवार (15 जनवरी) के जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी तंज कसते हुए कहा कि ये लोग पहले आपस में लड़ लें. पीएम मोदी से लड़ना तो दूर की बात है. हकीकत है कि ये गठबंधन ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के मंत्री ने खुद कर दी 'खेला' की बात, रत्नेश सदा ने कह दिया... कोई ऐतराज नहीं