'आप' नेता संजय सिंह के घर ED की छापेमारी पर आई मनोज झा की प्रतिक्रिया, RJD सांसद ने कहा- 'यह सिलसिला…'
AAP Leader Sanjay Singh ED Raid: 'आप' सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर चल रही छापेमारी दिल्ली शराब नीति मामले में हो रही है. इसके पहले भी छापेमारी हो चुकी है.
पटना: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) के घर बुधवार (04 अक्टूबर) की सुबह इडी की टीम ने छापेमारी की है. इससे पहले इसी साल मई में भी सांसद के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस पूरे मामले पर आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा ने कहा कि ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा.
संजय सिंह के यहां किस लिए हो रही है छापेमारी?
'आप' सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर चल रही छापेमारी दिल्ली शराब नीति मामले में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली शराब घोटाले में दो आरोपियों को गवाह बनाया गया है. इसके बाद ही जांच एजेंसी ने आप सांसद के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारा है. ईडी के जरिए दायर चार्जशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम है.
केंद्रीय एजेंसियों को तोता कह चुकी है आरजेडी
इधर आरजेड सांसद मनोज झा ने बयान देते हुए कहा, "ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा. लैंड फॉर जॉब मामले में आज हमलोग और लालू जी बेल सिक करने जा रहे हैं." बता दें कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को लेकर आरजेडी की ओर से कई बार बयान दिया गया है कि ये एजेंसियां तोता हैं. केद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है.
नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू परिवार समेत कई लोग केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर हैं. इस केस में बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी अब आरोपी बनाए गए हैं. लगातार इस तरह की कार्रवाई से आरजेडी के नेता केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में सांसद मनोज झा ने 'आप' नेता संजय सिंह के यहां हुई ईडी की रेड पर बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Survey Report: जातीय गणना की रिपोर्ट में कितने प्रतिशत लोग BJP के समर्थक? सम्राट चौधरी ने बता दिया