पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद सरकार के गठन के लिए जारी कवायदों के बीच आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज कसा है. मनोज झा ने कहा, " 40 सीट वाले मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उस सपने की पूरी फेहरिश्त बीजेपी पास है. आगे-आगे देखिए बिहार में होता क्या है, क्योंकि लोगों ने जनादेश और शासनादेश दोनों में फर्क देख लिया है."


मनोज झा ने कहा, " कम वोटों से हारने वाले सीटों को लेकर बकायदा हम सुप्रीम कोर्ट में हैं. यह बात एनडीए वाले भी स्वीकार करेंगे, खासकर भाजपा वाले कि यह अगर यह बदलाव का जनादेश नहीं होता तो नीतीश जी 40 सीट पर नहीं जाते. तो अब अगर वो बदलाव के लिए कदम नहीं उठाते तो बिहार का युवा और अन्य लोग उन्हें 1 से डेढ़ महीने में यह समझने में कामयाब होगी."





बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की भूमिका पर उन्होंने कहा कि चिराग ने सवाल बिल्कुल सही उठाया है. शासनादेश से भले जनादेश को दबा दिया गया है, लेकिन बिहार की जनता जाग चुकी है और जगी हुई जनता आपको छोड़ेगी नहीं. लोग सवाल पूछेंगे." उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके पास ह्यूज मेजोरिटी हुआ करती थी आज आपके पास मैनेज्ड मेजोरिटी है और मैनेज्ड मजोरिटी की सरकार बहुत दिन नहीं चलती है.



यह भी पढ़ेंः बिहार: करोड़पति हैं तारकिशोर प्रसाद, जिन्हें चुना गया विधानमंडल दल का नेता