तेजस्वी यादव की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर RJD की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कुछ कहा?
Bihar Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे. वे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव 15 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने वाले हैं. आरजेडी-कांग्रेस नेताओं की मुलाकात को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच आरजेडी सांसद मनोज झा से एएनआई ने बातचीत के दौरान पूछा कि बिहार में आपकी पार्टी गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है, कल तेजस्वी यादव की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात होनी है तो किन रणनीतियों पर चर्चा होगी. इसपर उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिक बैठक है.
RJD नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों पर नजर डालें तो RJD अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है. इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा होगी. यह बैठक बिहार के पूरे संदर्भ को ध्यान में रखते हुए तय की गई है और चूंकि चुनाव में अभी 6-8 महीने बाकी हैं, इसलिए इस पर चर्चा होगी.
सीट शेयरिंग का फॉर्मूले पर भी हो सकती है चर्चा
माना जा रहा है कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की रणनीति पर बैठक में चर्चा हो सकती है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग का क्या फॉर्मूला होगा, इसको लेकर तेजस्वी यादव मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही गठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर भी बैठक में फैसला हो सकता है.
#WATCH दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "यह एक औपचारिक बैठक है। कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों पर नजर डालें तो RJD अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है। इस औपचारिक बैठक में पूरे परिदृश्य पर चर्चा होगी। यह… pic.twitter.com/gJmrIgLFvB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025 [/tw]
कांग्रेस 70 से कम सीटों पर लड़ने को तैयार नहीं
सीट बंटवारे से पहले ही महागठबंधन में सीटों को लेकर घमासान पहले से देखने को मिल रहा है. कांग्रेस 70 से कम सीटों पर सीटों पर लड़ने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में परफार्मेंस के आधार पर ही टिकटों का बंटवारा होना चाहिए. कांग्रेस ने साफ कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, इसलिए इससे कम पर बात नहीं होनी चाहिए.
दूसरी तरफ वाम दल भी 50-60 सीटों पर दावेदारी ठोक रहे हैं. आरजेडी खुद 180 से 190 सीटों पर लड़ना चाहती है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी 60 सीटों पर हक जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘क्यों आप लोग झगड़ा लगवा रहे हैं, 2 दिन बाद...’ हरियाणा CM नायब सैनी के बयान पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

