Patna News: RJD सांसद मनोज झा बोले- नहीं चलेगा दोहरा चरित्र, तेजस्वी के नाम पर रेड, खट्टर के नाम पर चुप्पी?
Bihar Politics: मनोज कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला होला. कहा कि बीस घंटे से ऊपर हो गए. सीबीआई ने माफी क्यों नहीं मांगी है?
पटनाः आरजेडी नेता और राज्यसभा के सदस्य मनोज कुमार झा (RJD Manoj Kumar Jha) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मॉल को लेकर सबूत रखा. सारे साक्ष्य बीजेपी के थे. मेयर से लेकर मुख्यमंत्री तक. तेजस्वी के नाम पर रेड मार दी और खट्टर का नाम आया तो चुप्पी साध ली. ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.
मनोज कुमार झा ने कहा कि बीस घंटे से ऊपर हो गए. सीबीआई ने माफी क्यों नहीं मांगी है? बीजेपी इन तीनों जमाई को आगे कर तहस-नहस कर रही है. सीबीआई का माफीनामा आना चाहिए. गरीब की बात करने वाले नेताओं के घर छापे पड़ रहे हैं. गांवों में बात हो रही है कि अभी सरकार बनी और छापा पड़ रहे हैं. ग्रुप डी के कर्मचारियों को धमका रहे हैं. ये गुंडई है. कह रहे हो कि तेजस्वी लालू का साथ नहीं देना है. मनोज झा ने कहा कि आग्रह करता हूं कि किसी के इशारे पर काम न करें. सीबीआई से कहता हूं, इशारा देने वाले बदल जाएंगे तब आपका क्या होगा? आप तो नौकरी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU ने कहा- BJP वाले मायूस ना हों, कल तक तो हम साथ ही थे, कौन जानता है आगे फिर क्या होगा
नित्यानंद राय पर भी साधा निशाना
मनोज झा ने आगे कहा कि 2024 में अगर पॉलिटिकली हमसे लड़िए, आपके पास गिनती के सांसद नहीं बचेंगे. उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी या आईटी नहीं ये बीजेपी के दफ्तर हैं. दीनदयाल मार्ग पर बैठते हैं और तय करते हैं. महागठबंधन के एक-एक समर्थक अलर्ट रहेंगे. नित्यानंद राय के बयान पर कहा कि तेजस्वी तो दूध दुह लेंगे पर हम लोगों को नहीं दुहते हैं. नित्यानंद राय जिस पार्टी से हैं वो लोगों को चरती है, चराती है दुहती है. तेजस्वी पर बिहार की मुहर लग चुकी है. उनपर कोई गुजराती मुहर नहीं लगी है. नित्यानंद गुजराती मुहर लगने से बिलबिला रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी ने केंद्र के एक मंत्री को कहा- ठंडा दिया जाएगा, BJP बोली- बिहार को पता है असली 'यादव' कौन