BPSC Student Protest: पटना के गांधी मैदान में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रदद् करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर रविवार (29 दिसंबर) को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस पर आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) की प्रतिक्रिया आई है. सोमवार (30 दिसंबर) को मनोज झा ने कहा कि कल (29 दिसंबर) ठंड के मौसम में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर जो कार्रवाई हुई वो इमरजेंसी से भी बुरे दौर की याद दिलाती है. बीपीएससी और सरकार अभी भी चूक रही है कि ये (अभ्यर्थी) कोई चांद का टुकड़ा नहीं मांग रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के मन में कुछ ब्लूप्रिंट हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो बीपीएससी में क्या बदलाव किए जाएंगे और छात्रों को कौन सी रियायत दी जा सकती है, लेकिन मौजूदा सरकार की भी कुछ जिम्मेदारियां हैं. मुझे लगता है कि सीएम को हस्तक्षेप करना चाहिए और इन छात्रों को राहत देनी चाहिए, ये चांद का टुकड़ा नहीं मांग रहे हैं आज आप (मुख्यमंत्री) रिलीफ नहीं देंगे तो कल को हम जरूर इनके लिए व्यवस्था करेंगे. तब सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं सरोकार परिवर्तन होगा.
तेजस्वी यादव ने भी बोला था हमला
इससे पहले बीते रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया, पानी की बौछार डाली गई उससे वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने इस घटना की निंदा की. अभ्यर्थियों से कहा कि वे उनके साथ हैं.
तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर भी हमला बोला था. पीके को लेकर कहा था कि बीजेपी की बी टीम बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुचलना चाहती है और अपनी सियासी रोटियां सेकना चाहती है. अभ्यर्थियों से अपील करते हुए तेजस्वी ने यह कहा कि किसी के बहकावे में मत आइए. शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन करिए. गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण ढंग से बीपीएससी अभ्यर्थियों का जो आंदोलन चल रहा था उससे बीपीएससी और सरकार हिली हुई थी, लेकिन बीजेपी की बी टीम ने इस आंदोलन को गांधी मैदान में ले जाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: Bihar BPSC Protest LIVE: बीपीएससी के चेयरमैन से राज्यपाल ने की बात, मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा छात्रों का डेलिगेशन