Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन पर राजद सांसद मनोज कुमार झा की प्रतिक्रिया आई है. पटना में मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उस घटना को बीजेपी ढक नहीं सकती. अमित शाह ने क्या कहा था कि अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, इतना नाम भगवान का लेते तो सातों जन्म तक स्वर्ग मिल जाता. मैंने तो पहले ही कहा था कि इसी धरती पर स्वर्ग बनेगा उनकी (बीआर अंबेडकर) सोच के अनुरूप, जिनको स्वर्ग नरक जाना है, वह अपनी सीट की बुकिंग करा लें.
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. कोलकाता में एएनआई से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इतिहास उठाकर देख लिजिए बीजेपी और RSS ने हमेशा डॉ. बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और कर्पूरी ठाकुर जैसे 'महापुरुषों' का अपमान किया है. वे संविधान का पालन नहीं करते हैं. पूरा देश जानता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने (राज्यसभा में) क्या बोला.
अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर एनडीए के नेताओं का पलटवार
बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मंगल पांडे ने विपक्ष की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अंबेडकर के मद्दे पर कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई है. कांग्रेस ने कई सालों के अंबेडकर को अपमानित किया है ये पूरा देश जान गया है. केवल बीजेपी और एनडीए ने अंबेडकर को सम्मान दिया, उन्हें भारत रत्न दिया. कांग्रेस की असलियत जब जनता के सामने आ गई तो वो तिलमिला गई है.
वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस ने जो मद्दा उठाया है, वो कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस अमित शाह की बातों को तोड़-मरोड़कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. लेकिन, जनता अब उनकी बातों में आने वाली नहीं है, चाहे वो कितना भी प्रदर्शन कर लें.
यह भी पढ़ें: Bihar: अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘बातों को तोड़...'