Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा बीजेपी को कर्पूरी ठाकुर का असली अनुयायी बताया गया है. जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद संजय यादव की प्रतिक्रिया आई है. शनिवार को पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान RJD सांसद ने कहा कि सम्राट चौधरी या कोई भी बीजेपी नेता या नीतीश कुमार की सोच में कर्पूरी ठाकुर की सोच का एक भी प्रतिशत अंश है? जो कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे. 1978 में जब उन्होंने आरक्षण लागू किया. आज वो उनके अनुयायी बन रहे हैं.
सांसद संजय यादव ने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सबसे बड़े परोकार थे. क्या भारतीय जनता पार्टी धर्मनिरपेक्षता को मानती है? उसके इस बयान में ही मतभेद है. क्या ये सच नहीं है जब कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में आरक्षण लागू किया उसके बाद से बीजेपी और उस वक्त के ऐसे लोग जिनको समाजवाद, दलितों, पिछड़ों के अभार से परेशानी थी, वहीं लोग आज कर्पूरी ठाकुर का नाम जप रहे हैं.
‘बीजेपी कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रही है’
उन्होंने कहा कि क्या ये सच नहीं है आरक्षण विरोधी बीजेपी के साथ नीतीश कुमार ने गठबंधन करके जो 65 प्रतिशत आरक्षण हमने बढ़ाया उसे नौंवी अनूसूचि में नहीं ड़ालकर बीजेपी कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रही है. सांसद ने कहा कि सम्राट चौधरी या पार्टी या नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के विचारों की समर्थक है तो अति पिछड़ों का आरक्षण जो तेजस्वी के कार्यकाल में 18 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हुआ उसको उन्होंने क्यों रोक रखा है. कोर्ट में उलझा रखा है क्या ये सच नहीं है.
‘तेजस्वी ने आरक्षण को बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया’
RJD नेता ने कहा कि क्या सम्राट चौधरी ये नहीं जानते कि कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में पिछड़ों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण लागू किया. उसके बाद 1990 में जब लालू यादव की सरकार बनी तो उन्होंने आरक्षण को बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया. 2001 में राबड़ी देवी की सरकार में आरक्षण को बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया. 2023 में जब तेजस्वी सरकार में डिप्टी सीएम बने तब उन्होंने प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाकर पिछड़ों के आरक्षण को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया.
आरजेडी ने जो आरक्षण 25 प्रतिशत तक कर दिया है. बीजेपी और नीतीश कुमार ने मिलकर उसे रोक रखा है. अगर इनकी हैसियत है अगर ये अपने आपको कर्पूरी ठाकुर का अनुयायी बताते हैं तो केंद्र सरकार को बस उसे 9वीं अनूसूची में डालना है.
संजय यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी हम और हमारी पार्टी है जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर द्वारा बढ़ाए गए आरक्षण को 25 प्रतिशत तक कर दिया. एनडीए की सरकार ने आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया वो इसका जवाब दें.
यह भी पढ़ें: मधुबनी में फरार शराब माफिया के घर की हुई कुर्की, जिला परिषद सदस्य का पति है आरोपी