सिवान: आरजेडी के दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की शनिवार को मोतिहारी के रानी कोठी पुरानी हवेली में सैयद मो. शादमान से सगाई हुई. इस समारोह में बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री व सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए.


सगाई समारोह में शामिल होने के लिए सभी सुबह मोतिहारी के लिए रवाना हुए थे. वहां पहुंचने के बाद सभी वरीय नेताओं का स्वागत किया गया. शहाबुदीन की पुत्री हेरा शहाब एमबीबीएस हैं. वहीं शादमान भी एमबीबीएस हैं और संपन्न किसान सैयद इफ्तेखार अहमद के पुत्र हैं. शादमान भाई में अकेले हैं. शादमान का परिवार काफी संपन्न है. उनके पास आलीशान रानी कोठी, हाथी-घोड़े और मार्केट के अलावा काफी जमीन जायदाद है.


शहाबुद्दीन के निधन के बाद से उनके बेटे से मिल रहे नेता


बता दें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का निधन एक मई को दिल्ली में हो गया था. इसके बाद से ही सिवान स्थित उनके पैतृक आवास पर लोगों का ओसामा शहाब से मिलने और उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश के सियासी चेहरे शहाबुद्दीन के सिवान स्थित घर पर आ चुके हैं. शुक्रवार की देर रात ही आरजेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मिलने के लिए सिवान पहुंचे थे. पूर्व मंत्री ने बंद कमरे में ओसामा से घंटों बातचीत की थी. पूर्व मंत्री का कहना था कि वह व्यक्तिगत कारणों से यहां मिलने के लिए आए हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: भोजपुर में बाइक छीनने का विरोध करना पड़ा महंगा, चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या


बिहारः पुलिस के लिए सिर दर्द बना आरा का यह डॉन गिरफ्तार, नाचने-गाने का भी रखता था शौक