RJD सांसद ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'उस पार्टी ने लोकतंत्र को खत्म करने की ली है सुपारी'
बिहार बजट पर हमला बोलते हुए आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करने वालों ने बजट में 19 लोगों को भी रोजगार देने की बात नहीं की है.
सहरसा: आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा बुधवार को बिहार के सहरसा जिला पहुंचे, जहां उन्होंने अतिथि गृह में प्रेस कांफ्रेंस की. पीसी के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बेगैर कहा कि उस पार्टी ने लोकतंत्र के खात्मे की सुपारी ले रखी है. उस पार्टी को बिहार की जनता ने सबक सिखाया. लेकिन अब वो पार्टी गुरुदेव और काजीरुल इस्लाम की धरती को रक्तरंजित करना चाहती है.
बंगाल में करवाई जा रही है हिंसा
आरजेडी सांसद ने कहा कि बंगाल में ईश्वर चंद्र विद्यासागर जैसे महापुरुष की मूर्ति तोड़ी जा रही है. इतने सालों से बंगाल में चुनाव हुए, लेकिन कभी हिंसा नहीं हुई. अब बंगाल की धरती को रक्तरंजित करने के लिए हिंसा करवाई जा रही है.
मनोज झा ने केंद्र और बिहार के बजट 2021-22 पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जो बजट पेश किया गया, क्या वह आम लोगों के लिए पेश बजट है? वहीं, बिहार बजट पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 19 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करने वालों ने बजट में 19 लोगों को भी रोजगार देने की बात नहीं की है.
बीजेपी के पास है सीएम नीतीश का कंट्रोल
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उस कुर्सी का कंट्रोल केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के पास है. यह बस लाचार होकर बैठे हुए हैं. मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि क्या कोरोना सिर्फ भारत में आया? अन्य देशों में नहीं? लेकिन वहां तो इतनी महंगाई नहीं बढ़ी.
मनोज झा ने कहा कि आज युवाओं का आक्रोश चरम पर है. युवा 'मोदी जॉब दो' का हैश टैग चला रहे हैं. युवाओं को अपना जीवन अंधकार दिख रहा है. कुल मिलाकर देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. इस तरह देश को बर्बाद किया जा रहा है कि आने वाले समय में अगर कोई सरकार उसे सुधारने की कोशिश भी करेगी, तो देश की स्थिति को सुधार नहीं पाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान- प्राथमिक विद्यालयों में आंचलिक भाषाओं में होगी पढ़ाई RLSP-जेडीयू के विलय को लेकर पत्ते नहीं खोल रहे उपेंद्र कुशवाहा, पार्टी की अहम बैठक का किया एलान