Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को भीड़ के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह पिछले पांच दिन में राज्य में पुलिस पर हमले की तीसरी घटना है. मुंगेर जिले में बीते शुक्रवार को लोगों के एक समूह के हमले में एक एएसआई की मौत हो गई थी. इससे पहले बुधवार को अररिया जिले में पुलिस और लोगों की भीड़ के बीच झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. पुलिस पर लगातार हो रहे हमले पर राजनीति तेज हो गई है. 


आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जनता को सुरक्षा देने वाले पुलिस कर्मी खुद ही सुरक्षित नहीं है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस वालों को भगा दे रहे हैं उनकी जान ले ले रहे हैं. यह बिहार में हो क्या रहा है? पूरी तरीके से कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. 


‘जनता की सुरक्षा सरकार के बूते की बात नहीं’
उन्होंने कहा कि अपराधी और गुंडाराज कायम हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ दिख नहीं रहा है. शासन और प्रशासन में बैठे लोग 2005 के पहले का कैसेट बजा रहे हैं. जहां वर्दी वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं रही तो जनता भगवान के भरोसे ही है. जनता की सुरक्षा इस सरकार के बूते की अब बात नहीं रह गई है. आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों की बहार आ गई है. पुलिसवाले भी अब सुरक्षित नहीं है. बिहार में पूरी तरह से अराजक स्थिति है.


‘कोई भी कानून के हाथ से बच नहीं पाएगा’
वहीं भागलपुर में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर जेडीयू नेता अभिषेक झा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस तरह की घटना को अंजाम अपराधी तब देते हैं जब हमारे पुलिस के लोग कम संख्या में होते हैं. लेकिन जब पुलिस और प्रशासन के लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं तो अपराधी भाग खड़े होते हैं. एक-एक व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित होगी और कोई भी कानून के हाथ से बच नहीं पाएगा.


यह भी पढ़ें: नौबतपुर हत्याकांड के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, कहा- ‘तस्कर और अपराधी अधिकारियों के बिजनेस पार्टनर’