Bihar Politics: बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के एक बयान से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लालू ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. इसके बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में सियासी अटकलों का दौर जारी है. इस बीच आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान गुरुवार (02 जनवरी) को उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है.
लालू-नीतीश का छोटे और बड़े भाई का रिश्ता
आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि पहले भी खेला हुआ है. बिहार में आगे खेला नहीं होगा इसकी क्या गारंटी है? उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश का रिश्ता बड़े और छोटे भाई का है. लालू विशाल ह्रदय के नेता हैं. नीतीश को माफ कर देंगे. लालू भोलेनाथ हैं. सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए, लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिए नीतीश साथ आएंगे तो स्वागत है.
'लालू सबसे बड़े आर्किटेक्ट': मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू की महानता है कि उन्होंने नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे खुले रखे हैं. बीजेपी के खिलाफ अन्य दलों को एकजुट करने के लिए लालू सबसे बड़े आर्किटेक्ट माने जाते हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ किसी भी वक्त गेम कर सकती है. जेडीयू को तोड़कर अपना मुख्यमंत्री बना सकती है.
हालांकि तेजस्वी यादव साफ तौर पर कह चुके हैं कि नीतीश से गठबंधन नहीं होगा. उनके लिए दरवाजे बंद हैं. उन्होंने कल (बुधवार) शाम भी इस बात को दोहराया था, लेकिन कल ही देर रात लालू ने यह कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है. नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. नीतीश साथ में आएं, काम करें. नीतीश ही हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे.
बता दें लालू के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या नए साल पर बड़ा सियासी खेला होगा? नीतीश फिर पलटी मारेंगे?
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: लालू यादव ने क्यों दिया CM नीतीश कुमार को ऑफर? तेजस्वी ने किया 'खुलासा'