RJD Reaction: जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के पहले शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठी. प्रदेश जेडीयू कार्यालय के बाहर जेडीयू के नेताओं की तरफ से लगाया गए  पोस्टर में नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई है. पोस्टर लगाने वाले जेडीयू  के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू हैं जिन्होंने पोस्टर में लिखवाया है 'भारत सरकार से मांग- प्रख्यात समाजवादी बिहार विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न दिया जाए'


वहीं, इस पर आरजेडी ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि यह तो पूरी तरह पागलपन है. सत्ता में नीतीश कुमार हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है फिर इस तरह की मांग की क्या मतलब है? कहीं ना कहीं बीजेपी के इशारे पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर लगाया है ताकि नीतीश कुमार को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए.


'जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात'


जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया है हर लोगों को का विकास हुआ है. ऐसे महान पुरुष को भारत रत्न मिलना चाहिए. इसके लिए हम भारत सरकार से मांग करते हैं और जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी जाएंगे और सीधे पीएम मोदी से मिलकर नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे.


सियासी बयानबाजी शुरू


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. राजधानी पटना में भारत रत्न देने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि इसका बीजेपी ने भी समर्थन किया है, लेकिन आरजेडी इस मुद्दे को लेकर जेडीयू को आड़े हाथों ले रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की JDU क्यों कर रही है मांग? आरजेडी का आया साफ-साफ जवाब