पटनाः आरजेडी (RJD) ने सोमवार को तीन एमएलसी उम्मीदवारों (RJD MLC Candidate) के नाम की घोषणा की. युवा आरजेडी के अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी (RJD Munni Devi) और अशोक कुमार पांडेय (Ashok Kumar Pandey) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर तीनों उम्मीदवारों में सबसे अधिक चर्चा मुन्नी देवी की हो रही है. इस बीच उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मुन्नी देवी ने जेडीयू और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मीडिया से बात करते हुए मुन्नी देवी ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा है. बीजेपी और जेडीयू वाले कहते हैं परिवारवाद लेकिन आज देखिए. लोग हमको देखकर हंसते थे. सत्ता पक्ष के लोग से हम कभी नहीं घबराए. आरजेडी के जो भी कार्यकर्ता हैं वो मजबूत हैं लेकिन बीजेपी या जेडीयू के नहीं हैं. हमलोग टूटने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Murder: बिहार के गोपालगंज में युवक की पीट-पीटकर हत्या, घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव
खुशी से मैं कमजोर हो गई थी: मुन्नी देवी
मुन्नी देवी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मैं खुशी से कमजोर हो रही हूं. मेरे पास फोन भी नहीं था. मेरे पास कुछ लोगों को भेजा गया. मुझे लगा कि आज सोमवारी अमावस्या है तो माताजी की होंगी तो गिफ्ट देंगी. जीवन में ऐसा गिफ्ट नहीं मिला. मैं कपड़ा धोती हूं. लोग जानते हैं. सभी महिलाओं को मैं समझाती हूं. संगठन के लिए काम करती हूं.
20 जून को होगा मतदान
बता दें कि विधान परिषद की सात सीटों पर नामांकन दो से नौ जून तक होगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को होगा जो सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.
यह भी पढ़ें- Kaimur News: खनन विभाग के बड़ा बाबू और परिचारी पकड़े गए, विजिलेंस की कार्रवाई, बालू गाड़ी छोड़ने के लिए ले रहे थे घूस