Bihar: RJD बिहार में बड़े फेरबदल की तैयारी! आज से दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल
RJD National Executive Meeting In Delhi: 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा.
![Bihar: RJD बिहार में बड़े फेरबदल की तैयारी! आज से दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल RJD National Executive Meeting In Delhi Lalu Prasad and Tejashwi Yadav along With Big leaders Of RJD Will Attend It Bihar: RJD बिहार में बड़े फेरबदल की तैयारी! आज से दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/09/34918e5b25333ada6b720e51519f6e8a1665289336369576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी बिहार (RJD Bihar) में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू करने वाली है. दिल्ली में रविवार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी (RJD National Executive Meeting) की बैठक शुरू होने जा रही है. इस बैठक में आरजेडी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान पार्टी और बिहार की राजनीति में बदलाव समेत कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. बैठक के लिए सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) पहले से ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शनिवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब जल्द ही आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर फैसला हो सकता है. हालांकि इसे लेकर संशय अभी भी बरकरार है.
जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे दिल्ली
बताया जाता है कि जगदानंद सिंह ने पहले ही तेजस्वी यादव का नाम इसके लिए प्रस्तावित किया था लेकिन, उन्होंने इस बैठक से दूरी बना ली है. वह अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. इसके कारण भी कई माने जा रहे हैं. बिहार में सत्ता फेरबदल होने के बाद आरजेडी के दो मंत्री कार्तिक सिंह और सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया. वहीं सुधाकर सिंह के इस्तीफे से नाराज जगदानंद सिंह के इस्तीफा देने की भी अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि लालू परिवार ने कई दफे उनको मनाने की कोशिश की लेकिन, हर बार की तरह इस बार लालू परिवार भी उनको मनाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा. रविवार और सोमवार को आरजेडी की इस मीटिंग में कई बड़े फैसले होंगे. इससे बिहार की राजनीति भी काफी हद तक प्रभावित हो सकती है. या कह सकते कि आरजेडी बिहार में बड़े फेरबदल की तैयारी करने वाला है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जगदानंद सिंह की नाराजगी और CBI चार्जशीट पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, BJP पर साधा निशाना
10 अक्टूबर को होगा आरजेडी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला
बता दें कि कार्यक्रम दिल्ली में रविवार को एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में होगी. इस दौरान राष्ट्रीय परिषद की बैठक और पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद सोमवार 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा. वहीं लालू यादव को फिर से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar: संजय जायसवाल बोले- अमित शाह की लोकप्रियता से डर गए हैं CM नीतीश, पहली बार बिहार सरकार मना रही पुण्यतिथि
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)