पटना: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को आयोजित आरजेडी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन (RJD National Executive Meeting) के बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बीजेपी और जांच एजेंसियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. लालू बोले कि हमलोग जनता के लिए कार्य कर रहे. जब भी कोई कार्य करना शुरू करते सीबीआई का फरमान आ जाता.


लालू बोले कि जब-जब हम लोग उठते हैं. कुछ भी कार्य करते हैं तब तब ई लोग ईडी और सीबीआई (CBI) छापा करने आ जाते. छापा छापा मारो...छापा से हमलोग डरने वाले हैं क्या? छापा...छापा मारेंगे... आपको छाप देंगे हमलोग. लालू के इस भाषण पर बैठक में जमकर ठहाके लगने लगे. आगे लालू ने हाथ की ओर इशारा करते हुए कहा कि जैसे पहले छापा जाता था न वैसे ही देश की जनता आपकी छपैया कर देगी. दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम (Delhi's Talkatora Stadium) में ये आयोजन हुआ.


सीबीआई वालों के खुद के परिवार नहीं हैं क्या? भड़के थे तेजस्वी 


तजस्वी ने कुछ महीने पहले ही जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि सीबीआई गरीबों को तंग करती है. रेलवे मामले को लेकर चल रही कार्रवाई पर कहा था कि रेलवे में ग्रुप डी के तहत जिन लोगों को नौकरियां मिली थीं वो गरीब परिवारों से हैं. सीबीआई जांच के बहाने उन्हें परेशान करती. उन लोगों से मारपीट की जाती. तेजस्वी ने कहा था कि क्या सीबीआई वालों के खुद के परिवार नहीं हैं? क्या वे हमेशा सीबीआई अधिकारी ही रहेंगे, कभी रिटायर्ड नहीं होंगे? जब सत्ता बदलेगी तब उनका क्या होगा?  उन्होंने आगे कहा था कि सीबीआई के लोगों को संवैधानिक संस्था की जिम्मेदारी मिली थी. इसे उनको ठीक से निभाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें- CBI की छापेमारी पर तेजस्वी यादव का निशाना, कहा- एक ही पार्टी की सरकार रहेगी क्या? गुरुग्राम वाले मॉल पर भी बोले


दिल्ली में आरजेडी का दो दिवसीय कार्यक्रम


दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित आरजेडी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में लालू ने सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने की बात कही. इसके अलावा कहा कि दिल्ली में कार्यकारिणी की बैठक की गई. यह बैठक अब दूसरे राज्यों में भी करेंगे. वहीं इस बैठक के दौरान लालू परिवार ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.आरजेडी अपने नए सु्प्रीमो का चुनाव करने वाली है. कयास लगाए जा रहे कि इस बार फिर से लालू यादव की ही ताजपोशी हो सकती है. यदि ऐसा हुआ तो 12वीं बार लगातार लालू यादव आरजेडी के सुप्रीमो बनाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Death: रिश्तेदार बनने के पहले मुलायम सिंह यादव के कड़े विरोधी थे लालू प्रसाद, जानिए क्या था मामला