बंगाल में हुए ‘खेला’ पर बोले तेजस्वी यादव - ‘ममतामयी’ जनता को ममता पर ही भरोसा
बंगाल के रुझानों में टीएमसी की बड़ी बढ़त के बाद ममता बनर्जी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर तस्वीर भी साझी की है.
पटनाः पश्चिम बंगाल चुनाव की स्थिति साफ हो गई है. टीमसी बंगाल में बीजेपी से काफी आगे है. एक बार फिर से बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनने उम्मीद की जा रही है. बंगाल में नतीजों को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी को शुभकामना दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर बधाई की तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर लिखा “बंगाल की “ममतामयी” जनता को बंगाल की बेटी “ममता” पर ही भरोसा है”.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद. आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है, पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है. यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है. ममता बनर्जी जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है”.
पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद। आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है। @MamataOfficial जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है। https://t.co/nJvC5R8o3v
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2021
इधर, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- अभी सिर्फ रुझान आए हैं, हमें अभी भी उम्मीद है क्योंकि पूरा वातावरण परिवर्तन की तरफ था, परिणाम भी इसी तरफ जाएगा. हम काफी सीटों पर पीछे थे लेकिन अब आगे आ गए हैं. इसलिए जब तक गिनती पूरी नहीं हो जाती, हमें कुछ नहीं कहना चाहिए. अभी तक के आंकड़े से हम संतुष्ट नहीं हैं, हम सरकार बनाने के लिए लड़ रहे थे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना में चाकू गोदकर युवक की हत्या, खगौल-बिहटा सड़क को जाम कर हंगामा
बिहारः मंत्री-विधायक से लोग नाराज, कहा- फोन बजता है लेकिन ये लोग उठाते नहीं