Bihar: पोस्टर के जरिए RJD ने CM नीतीश कुमार को घेरा, तेजस्वी यादव को लेकर किया बड़ा दावा
Bihar Politics: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले राजीनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. इसी बीच आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

Bihar News: दिल्ली चुनाव के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल दिखने लगी है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव की सरकार आने का दावा किया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे. दरअसल, ऋषि नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पटना में पोस्टर लगवाए हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव को एक घोड़े पर सवारी करते हुए दिखाया गया है. उनके हाथ में आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन भी है.
पोस्टर पर लिखा गया है कि 17 महीने वाली तेजतर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है. तेजस्वी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है. वहीं नीचे एक जगह लिखा है कि तेजस्वी विकास-2025 में फुल स्पीड से होगा. दूसरी तरफ पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक SNAIL पर बैठे हुए दिखाया गया. उनकी पीठ में कुर्सी बंधी हुई दिखाई गई है.
सीएम नीतीश की तस्वीर के ऊपर लिखा है 20 साल में बिहार के विकास की स्पीड. नीतीश कुमार पर पोस्टर के जरिए हमला किया गया है कि उनको सिर्फ कुर्सी से मतलब है. बार-बार पलटी मारते रहते हैं. बिहार में विकास की स्पीड जीरो है.
RJD लगातार कर रही बड़े दावे
बता दें कि आरजेडी बार-बार कहती है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में जब 17 महीने तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब पांच लाख लोगों को रोजगार दिया गया. जातीय गणना करवाई गई. आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया. हर क्षेत्र में विकास हो रहा था. पोस्टर के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि उन 17 महीने में जिस तरह से तेजस्वी यादव ने काम किया आगे भी वैसा ही करेंगे. इस बार इस तेजस्वी यादव की सरकार रहेगी और वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे. हालांकि इस पोस्टर पर अभी किसी राजनेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: ‘वैलेंटाइन डे कैंसर से भी खतरनाक बीमारी...’, हिंदू शिव भवानी सेना के अध्यक्ष लव कुमार सिंह का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

