Bihar News: आरजेडी का पोस्टर वार! तेजस्वी यादव को बताया बिहार का भावी मुख्यमंत्री, CM नीतीश पर बनाया जा रहा दबाव?
RJD Poster War: 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन है और उसी को लेकर यह पोस्टर लगाया गया है. आरजेडी के इस पोस्टर ने एक बार फिर नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है.
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आरजेडी के नेताओं ने भावी मुख्यमंत्री बताया है. राजधानी पटना की सड़कों पर इससे संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठती रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी कई बार इस पर बयान दे चुके हैं. हालांकि यह भी कह चुके हैं कि अभी सही समय नहीं आया है.
अब एक बार फिर आरजेडी ने पटना में पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बता दिया है. यह पोस्टर तेजस्वी यादव के जन्मदिन से पहले लगाया गया है. 9 नवंबर को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन है और उसी को लेकर यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर पर लिखा गया है, "बिहारवासियों की तरफ से भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को 9 नवंबर 2023 को 34वें जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."
पोस्टर ने बढ़ाई सीएम नीतीश कुमार की टेंशन?
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से इस बात की चर्चा थी कि जेडीयू ने तेजस्वी को सीएम बनाने की डील आरजेडी के साथ की है. इसी डील के तहत जेडीयू का आरजेडी के साथ गठबंधन हुआ है. इसी डील को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल उठाए थे. इसके बाद वे पार्टी से अलग हो गए. उधर, सत्ता में आने के बाद आरजेडी के तमाम बड़े नेता इशारों-इशारों में तेजस्वी को सीएम बनाने की मांग उठाते रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि कहीं नीतीश कुमार पर पोस्टर के जरिए प्रेशर बनाने की कोशिश तो नहीं हो रही है? ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आरजेडी के इस पोस्टर से नीतीश कुमार की टेंशन तो नहीं बढ़ने वाली है?
बीजेपी बोली- इसीलिए नीतीश की हो रही मेमोरी लॉस
उधर, पोस्टर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताए जाने पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि इन्हीं सब कारणों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेमोरी इन दिनों लॉस हो रही है. आरजेडी की ओर से लगातार मुख्यमंत्री पर दबाव दिया जा रहा है. यही कारण है कि नीतीश कुमार कांग्रेस पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी पोस्टर वार हो रहे हैं वह आरजेडी के शीर्ष नेताओं के इशारे पर किया जा रहा है. इस तरह से पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमेशा दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह की सभा से पहले नीतीश कुमार ने की अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं से मुलाकात, समझिए मायने