पटनाः देश में बढ़ रही महंगाई से आम जनता पेरशान है. लगातार डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 18 और 19 जुलाई को बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है.


दरअसल, अभी तक कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल ने महंगाई पर अपना आंदोलन व मोर्चा खोला है और लगातार सरकार को घेरने का प्रयास किया है, लेकिन अब इस लड़ाई में आरजेडी भी उतरने जा रहा है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार के इस रवैये का आरजेडी मुखरता से विरोध करेगा. बिहार में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में आरजेडी की ओर से 18 और 19 जुलाई को होने वाले इस प्रदर्शन को अहम माना जा रहा है.


आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने दी ट्वीट कर जानकारी


महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ती गरीबी को लेकर 18 और 19 को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर लालू यादव ने ट्वीट किया है. लालू ने लिखा, "महंगाई के खिलाफ 18-19 जुलाई को राजद का विरोध प्रदर्शन होगा. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है. इस जालिम सरकार का मुखरता से विरोध करो.”






लालू के ट्वीट के कुछ मिनट बाद ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, “महंगाई ने जीवन कर डाला है बदहाल. सरकार सिर्फ कागजों पर करती है कमाल.”


तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में भी महंगाई के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए पेट्रोल, सरसों तेल, मकान बनाने में लगने वाली बड़ी रकम, दाल, दवा जैसी चीजों की बढ़ती कीमत पर सवाल उठाया है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: 24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना के 90 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या भी घटी


बेतियाः संदिग्ध परिस्थिति में मरने वालों की संख्या 8 से बढ़कर 16, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया