Bihar Poster War: राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की ओर से पोस्टर वार जारी है. राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आरजेडी ने टारगेट किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है जिसके जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. लिखा गया है, 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं'. 


पूर्व जिला पार्षद की ओर से लगवाया गया पोस्टर


पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी एवं राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद के मखुदमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर लगवाया गया है. पोस्टर पर नीतीश कुमार की कार्टून वाली तस्वीर बनी है. ऊपर में बीजेपी के बड़बोले विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की भी तस्वीर लगी है.


पोस्टर पर लिखा गया है, "हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान, जी हां मैं हूं खलनायक". बता दें कि पोस्टर वार आरजेडी की ओर से कोई पहली बार नहीं किया गया है. बिहार में चुनाव है तो विपक्षी दल के नेताओं की ओर से लगातार अलग-अलग पोस्टर लगाए जा रहे हैं.






अभी हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच और पूछताछ को लेकर लालू के संदर्भ में लिखा गया था, "ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है."


बढ़ते अपराध पर भी एनडीए सरकार को आरजेडी ने घेरा


इससे पहले बीते शुक्रवार को भी पटना में आरजेडी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था. यह पोस्टर बढ़ते अपराध को लेकर था. पोस्टर में लिखा गया था, "धृतराष्ट्र की सरकार है कुर्सी कुमार". बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि 18 साल से सत्ता में एनडीए की सरकार है".


यह भी पढ़ें- Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस के लिए गांधी मैदान सजकर तैयार, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन, क्या-क्या होगा खास?