पटना: बिहार विधानसभा चुनाव भले ही सम्पन्न हो गया हो, लेकिन आरजेडी द्वारा बीजेपी-जेडीयू को घेरने का सिलसिला जारी है. कभी बयानों के जरिए तो कभी ट्वीट्स के जरिए. इसी क्रम में बुधवार को आरजेडी ने दोनों सत्ता धारी दलों को पोस्टर के जरिए साधने की कोशिश की है. बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भाजपा शीर्ष नेता सीएम नीतीश की कुर्सी का पांव काटते दिख रहे हैं.



साभार (ANI)

युवा आरजेडी के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव के हवाले से लगाए गए पोस्टर में सीएम नीतीश कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उनकी कुर्सी का पांव काटते दिख रहे हैं. वहीं, सुशील मोदी पोटली लेकर दिल्ली जाते दिख रहे हैं. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी नेताओं को शाबासी देते हुए दिखाया गया है.






दरअसल, पोस्टर के जरिए आरजेडी ने बिहार के राजनीति की मैजूदा स्थिति और अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों द्वारा पार्टी से की गई बगावत को लेकर उत्पन्न स्थिति को दिखाने और उसी बहाने बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते में आई कथित दरार पर चुटकी लेने की कोशिश की है.


गौरतलब है कि, अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों को भाजपा द्वारा अपने पार्टी में शामिल करा लिए जाने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. ऐसी खबर है कि इस घटना के बाद बिहार में एनडीए घटक दल जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में दरार आ गई है. ऐसे में आरजेडी इसे मौके के तौर पर देख रही है.


अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने पहले सीएम नीतीश को पीएम कैंडिडेट बनाने का ऑफर दिया. इसके बाद आरजेडी नेता श्याम रजक ने जेडीयू के 17 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है.